CSK: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल का इंतज़ार है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022, 26 मार्च से शुरू होगी और फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। सभी टीमें अपनी रणनीति के मुताबिक मुकाबले के लिए तैयार है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में प्लेयर्स पर जमकर पैसों की बारिश हुई है।
वहीं, कई स्टार खिलाड़ियों को कोई भी खरीदार नहीं मिला है। मेगा ऑक्शन के बाद 3 आईपीएल टीमों के पास सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी बन गई हैं। इन टीमों के पास ऐसे प्लेयर्स हैं, जिनका नाम सुनकर विरोधी टीमें खौफ खाती हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 टीमों की ओपनिंग जोड़ी के बारे में बताते हैं, जो इस बार अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।
इन टीमों के पास है खतरनाक ओपनिंग जोड़ी
1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग की सफल टीमों में से एक हैं। सीएसके (CSK) चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। बीते सीजन में सीएसके (CSK) के लिए फॉफ डु प्लेसिस ने ओपनिंग करते हुए खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था, लेकिन इस बार सीएसके ने उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ा है। डु प्लेसिस की जगह सीएसके (CSK) ने न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे को जोड़ा है।
आईपीएल 2022 में डेवोन भारतीय टीम के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। पिछले सीजन ऋतुराज का प्रदर्शन सभी को याद है। ऋतुराज ने पिछले सीजन अपने बल्ले के दम पर सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन कूटे थे और ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी। उन्होंने सीएसके के लिए 16 मैचों में 636 रन बनाए थे, जिसमें एक आतिशी शतक शामिल है। इन दोनों के एक टीम में होने के बाद करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन्हे ओपनिंग के लिए भेज सकते हैं।