चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का इस सीजन प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 मैच में जीत दर्ज की है. पिछले मैच में पंजाब किंग्स से मिली करारी शिकस्त के बाद अब इस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के रास्तो में कई सारे कांटे आ गए हैं. 4 अंक हासिल करने वाली सीएसके 1 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरी है. आज के मुकाबले में अगर सीएसके जीत दर्ज करती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते खुले रहेंगे.
यहां तक कि पांच मैच जीतने पर भी येलो आर्मी प्लेऑफ का रास्ता तय कर सकती है. लेकिन, इसकी सिर्फ संभावनाएं होंगी. क्योंकि यहां से टीम के नेट रनरेट का मामला उलझ सकता है. बता दें कि हैदबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलने हैं.
आज के मुकाबले में देखें तो जिस तरह से सीएसके (CSK) की बल्लेबाजी रही है उससे जाहिर होता है कि ये टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है. इस खास आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो अभी भी येलो आर्मी को प्लेऑफ में पहुंचा सकते हैं.
1. रूतुराज गायकवाड़
इस लिस्ट में पहला नाम रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का नाम है. जो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं. इस युवा खिलाड़ी ने पिछले साल अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया था. इसलिए इस साल फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी से पहले ही उन्हें ड्रॉफ्ट कर लिया था. आईपीएल 2021 में ऋतुराज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनकी इसी बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना चौथा खिताब हासिल किया था.
हालांकि आईपीएल 2022 में ऋतुराज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. अभी तक उन्होंने चेन्नई की ओर से 9 पारियां खेली हैं. जिसमें उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी आए हैं. हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 99 रन की शानदार पारी खेलते हुए ये संकेत दे दिए हैं की अब वो फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. अगर इसी तरह से उनका फॉर्म आने वाले पाचों मैचों में बरकरार रहा तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को प्लेऑफ में पहुंचाने में गायरवाड़ अहम भूमिका निभा सकते हैं.