Cricket की दुनिया में खुद को स्थापित कर लेना बहुत ही बड़ा कार्य होता है। क्योंकि प्रतिस्पर्धा पहले से ज्यादा बढ़ चुकी है। युवा हों या अनुभवी सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने का सामर्थ्य रखते हैं। कभी-कभी तो ऐसा होता है कि प्रबंधन को प्लेइंग इलेवन में खिलाड़ियों को शामिल करने में ही बहुत ज्यादा परेशानी हो जाती है।
लेकिन, आज के युग में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमा कर रखे हुए हैं और बहुत ही कम हैं जो Cricket के तीनों प्रारूपों में प्रभुता बना कर रखते हैं। आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप टेन में बने हुए हैं।
ये तीन खिलाड़ी हैं Cricket के तीनों प्रारूपों में टॉप टेन में
3. क्विंटन डिकॉक
अंतरराष्ट्रीय Cricket में 53 टेस्ट, 124 एकदिवसीय और 57 टी20 मैच खेल चुके दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के नाम क्रमशः 3245 रन, 5355 रन व 1758 रन दर्ज हो चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक व 59 अर्धशतक निकल चुके हैं।
बता दें कि अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और बेहतरीन विकेटकीपिंग के दम पर वो टेस्ट में 9वें, वनडे में 10वें और टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 8वें स्थान पर मौजूद हैं। बता दें कि क्विंटन ने कीपिंग करते हुए कुल 433 कैच और 35 स्टम्पिंग की है।