दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के संन्यास लेने पर क्रिकेट जगत ने जाहिर की प्रतिक्रिया

Published - 31 Aug 2021, 03:59 PM

dale steyn

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संयास ले लिया है। उन्होंने अपने करियर में कुल 265 टेस्ट मैच खेले हैं। स्टेन ने 2004 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अभी तक उन्होंने कुल 16 सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। डेल के खाते में 93 टेस्ट, 125 एकदिवसीय और 47 टी20 मैच आए हैं। पिछले कुछ समय से चोटों से परेशान होकर स्टेन ने अंत में क्रिकेट से संन्यास लेने में ही भलाई समझी।

150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते थे Dale Steyn

Dale steyn

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज Dale Steyn ने अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ ही दुनिया की विभिन्न लीगों की टीमों के लिए भी अपनी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। अपने समय का यह घातक और खूंखार गेंदबाज लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकने में सक्षम था। उनकी गेंदों पर अच्छे से अच्छा बल्लेबाज खेलने में असहज हो जाता था। बता दें कि स्टेन ने अपना आखिरी टी20 मैच फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी आखिरी उपस्थिति भी थी।

मंगलवार को, Dale Steyn ने अपने खेल के दिनों की कुछ बेहतरीन तस्वीरों के साथ संन्यास की घोषणा करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल का सहारा लिया। उन्होंने लिखा कि, "आज मैं आधिकारिक तौर पर उस खेल से संन्यास ले रहा हूं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। कड़वा मीठा लेकिन सुंदर।" उनके ऐसा करने के बाद एबी डिविलियर्स और वीरेंद्र सहवाग, दो सबसे खतरनाक बल्लेबाज, जिन्हें स्टेन ने अपने करियर के दौरान गेंदबाजी की थी, ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Tagged:

डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.