Major changes in the rules in cricket from October 1st
Major changes in the rules in cricket from October 1st

Cricket: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो आए दिन अपने में बदलाव करता रहता है और समय के साथ विकसित होता रहता है. जहां पहले सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेला जाता था, वहीं हल्के-हल्के वह 60 ओवर के खेल में बदला. इसके बाद इसे 50, 20 और अब तो T10 के नाम से 10 ओवर के मैच भी खेले जाने लगे हैं. इतना ही नहीं बल्कि क्रिकेट में समय के साथ-साथ नियम में भी आईसीसी बदलाव करता रहता है. 16 अक्टूबर से टी20 विश्व कप 2022 की शुरूआत होने जा रही है और उससे पहले आईसीसी ने वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) के लिए कुछ नए नियम बनाए हैं जो कि अक्टूबर की पहली तारीख से लागू होंगे.

 अक्टूबर से World Cricket में ICC लागू करेगी यह नए नियम

ICC-New Rules for International Cricket

1. कैच आउट होने पर नया बल्लेबाज़ लेगा स्ट्राइक: जैसा हमे आईपीएल 2022 में भी देखने को मिला है कि कैच आउट होने के बाद नया बल्लेबाज़ ही आकर स्ट्राइक लेगा चाहे कैच आउट होने से पहले ही खिलाड़ियों ने स्ट्राइक क्यों ना चेंज कर ली हो. अब यही नियम हमे अक्टूबर की पहली तारिख से इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में भी देखने को मिलेगा.

2. गेंद को शाइन करने के लिए नहीं होगा सलाइवा का इस्तेमाल: कोरोना महामारी के चलते 2 वर्ष पहले इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा का प्रयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन अब आईसीसी ने इसे स्थायी करने का फैसला किया है.

3. 2 मिनट के भीतर लेनी होगी स्ट्राइक: मैदान में आने वाले नए बल्लेबाज को अब टेस्ट और वनडे में 2 मिनट के भीतर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार होना होगा. जबकि t20i में नब्बे सेकंड की वर्तमान सीमा अपरिवर्तित रहेगी.

4.गेंद डालने से पहले पिच के बाहर नहीं खड़ा हो सकता बल्लेबाज़: क्योंकि यह प्रतिबंधित है, अगर कोई बल्लेबाज़ ऐसा करता है तो अंपायर उसे डेड बॉल करार देंगे. वहीं कोई गेंद अगर काफी धीमी है और बल्लेबाज़ को पिच से बाहर आकर खेलने पर मजबूर कर रही है तो उसे नोबॉल दिया जाएगा.

5. फील्डिंग टीम द्वारा अनुचित व्यव्हार: बॉलर के गेंदबाज़ी करते समय अगर फील्डिंग टीम कुछ भी अनुचित या जानबूझकर कोई गलत व्यव्हार करती है तो बल्लेबाज़ी टीम को पेनल्टी के तौर पर 5 रन दिए जा सकते हैं, साथ ही उस गेंद को नो बॉल भी करार दिया जाएगा.

6. नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज़ को रन आउट करना: जब नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज़ गेंदबाज़ के गेंद डालने से पहले क्रीज़ से बाहर निकल जाता है और बॉलर उन्हें आउट कर देता है तो उसे पहले “अनफेयर प्ले” कहा जाता था. लेकिन अब नए नियमों के अनुसार इसे “रन आउट” ही कहा जाएगा.

7. गेंद डालने से पहले बल्लेबाज़ की तरफ बॉल थ्रो करना: कोई गेंदबाज़ जब गेंद डालने से पहले रन अप लेता है और स्ट्राइड तक आने से पहले देखता है कि बल्लेबाज़ क्रीज़ से ज़्यादा बाहर आ गया तो वह स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज़ को आउट करने के लिए गेंद को सीधा स्ट्राइकर एंड पर फेंकता है. आईसीसी के नए नियमों के अनुसार इसे अब अंपायर द्वारा डेड बॉल दिया जाएगा.

8. अन्य प्रमुख निर्णय: जनवरी 2022 में शुरू की गई मैच पेनल्टी, (जिसमें फील्डिंग टीम निर्धारित समाप्ति समय तक अपने ओवरों को फेंकने में नाकाम रहती है, तो एक अतिरिक्त फील्डर को पारी के शेष ओवरों के लिए क्षेत्ररक्षण सर्कल के अंदर लाया जाता है. ) 2023 में ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्डकप (ICC Men’s Cricket world cup 2023) सुपर लीग के पूरा होने के बाद अब ODI मैचों में भी अपनाया जाएगा.