पुलिस ने कोरोना से सावधान करने के लिए किया क्रिकटर्स की फोटो का इस्तेमाल, फैंस को खूब पसंद आ रहा ये अलग अंदाज

Published - 14 Jan 2022, 02:04 PM

coronavirus

भारत में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है और रोजाना कोरोना के मामलों में वृद्धि होने के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं. आपको बता दें कि, गुरुवार 13 जनवरी को भारत में कोरोना वायरस के ढाई लाख मामले सामने आए. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि यूएन द्वारा देश को वॉर्निंग तक मिल गई है. हालांकि इस बीच कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीच टेस्ट मैच की एक फोटो शेयर कर दिलचस्प तरीके से फैंस को कोरोना के प्रति आगाह करने की कोशिश की है.

कोलकाता पुलिस ने उठाया अनोखा कदम

कोलकाता पुलिस ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर न्यूज़ीलैंड ओर बांग्लादेश के बीच खेले गए एक टेस्ट मुकाबले की फोटो शेयर की है. जिसमें न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमिसन (Kyle Jaimison) दिखाई दे रहे हैं और वहीं उनके सामने बांग्लादेश के खिलाड़ी मोमिनुल हक (Mominul Haque)) खड़े हुए नज़र आ रहे हैं.

कोलकाता पुलिस ने कीवी टीम के तेज़ गेंदबाज़ जैमिसन को कोरोना की तीसरी लहर की तरह दिखाया है जबकि मोमिनुल को उन लापरवाह लोगों के रूप में दिखाया है जो मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. कोलकाता पुलिस ने लोगों में मास्क लगाने की जागरूकता फैलाने के लिए एक अनोखा व दिलचस्प कदम उठाया है. वहीं यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

आपको बता दें कि, कोलकाता पुलिस ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि, कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में बहुत ज़रूरी है कि लोग मास्क पहनने के नियम का पालन करें. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब पुलिस ने जनता को जागरूक करने के लिए क्रिकेट की तस्वीरों की सहायता ली है. इससे पहले राजस्थान पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स का पालन करवाने के लिए बुमराह की तस्वीर का इस्तेमाल किया था.

बुमराह की तस्वीर हुई थी वायरल

jaspreet bumrah
Courtesy: Google Image

कुछ साल पहले राजस्थान पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक रूल्स फॉलो करवाने के लिए एक अजीबो गरीब तरीका अपनाया था. राजस्थान पुलिस ने एक रोड पर बुमराह के बॉलिंग करते हुए एक बड़ा सा पोस्टर लगवाया था. बुमराह की वो तस्वीर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की थी, जिसमें वह नो बॉल डालते हुए दिखाई दे रहे हैं, हालांकि आपको बता दें कि, बुमराह ने इस बॉल पर पाकिस्तान के ताबरतोड़ बल्लेबाज़ फखर ज़मन का विकेट चटकाया था, लेकिन वो नो बॉल होने की वजह से नॉटआउट करार दे दिए गए थे.

ऐसे में राजस्थान पुलिस ने इस तस्वीर का फायदा उठाते हुए पोस्टर के साइड में लिखा कि " लाइन क्रॉस मत किया कीजिए, यह आपको बहुत भारी पड़ सकता है." आए दिन हमारे देश की पुलिस लोगों में अलग-अलग मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए नए-नए तरीके अपनाती हुई दिखाई देती है.

Tagged:

Mominul Haque Coronavirus jaspreet bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.