जन्मदिन पर सभी ने दी गंभीर को बधाई, लेकिन नहीं आया विराट और धोनी की शुभकामनाएं, शाम को गंभीर ने कही दिल छु लेने वाली बात
Published - 14 Oct 2017, 07:30 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर ने आज अपने जीवन के 36 बरस पूरे कर लिए हैं। गौतम गंभीर आज यानि 14 अक्टूबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं।
गौतम गंभीर के जन्मदिन को लेकर विश्व क्रिकेट से उन्हें जन्मदिन की बधाईयां मिल रही हैं। गौतम गंभीर के जन्मदिन को लेकर कई दिग्गजों ने ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इसी को लेकर गौतम गंभीर के सबसे खास साथी वीरेन्द्र सहवाग ने भी ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी
गौतम गंभीर के 36वें जन्मदिन पर मिल रही हैं बधाईयां
वैसे आमतौर पर वीरेन्द्र सहवाग अपने ही सुल्तान वाले अंदाज में किसी को भी जन्मदिन की बधाई देते हैं लेकिन वीरू ने अपने साथी जय यानि गौतम गंभीर के जन्मदिन पर आसान सा विश किया लेकिन वहीं वीरू के साथी कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण ने गौतम गंभीर को वीरू के अंदाज में शानदार तरीके से जन्मदिन की बधाई दी।
वीवीएस लक्ष्मण ने जिस तरह से गौतम गंभीर को जन्मदिन की बधाई दी उसके बाद उनके ट्वीट को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
लक्ष्मण ने गंभीर को वीरू के अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
वीवीएस लक्ष्मण ने गौतम गंभीर को जन्मदिन की वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर की भारतीय टीम की जर्सी पहले कान में फुसफुसाते हुए तस्वीर को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि “ये आश्चर्य है कि वीरू गंभीर के कान में क्या फुसफुसा रहे हैं कोई अंदाजा है क्या?”
लक्ष्मण के ट्वीट पर इस तरह रहा लोगों का रिएक्शन
Wonder what Viru was whispering in Gauti's ears . Any guesses ? https://t.co/37WjgeYGJ6
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 14, 2017
मंदिर वही बनाएँगे 😂😂😂
— Varun Jain (@varunjain75) October 14, 2017
अपने साथ खेले सभी खिलाड़ियों के लेकर गौतम गंभीर ने दी अपनी प्रतिक्रिया
गौतम गंभीर को इनके साथ ही बीसीसीआई, आईसीसी और केकेआर के साथ ही उनके तमाम साथियों ने जन्मदिन की बधाई दी। इसको लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि
“मैंने वीरू के साथ बहुत समय बिताया। जाहिर है अच्छे दोस्त हैं। इशांत शर्मा भी एक अच्छा दोस्त है। मुनाफ पटेल भी अच्छे दोस्त हैं। मैं अमित मिश्रा के साथ बड़ा हुआ हूं हमनें साथ में अभ्यास किया। मैंने युवी के साथ भी बहुत समय व्यतीत किया। जब हम एक साथ खेले। मेरे इन सभी के साथ बहुत ही शानदार रिश्ते हैं। हमनें एक साथ उतार-चढ़ाव को देखा है।”
Wishing a fantastic birthday to @GautamGambhir! Enjoy your day to the fullest. God bless! pic.twitter.com/FOidm1qHhK
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 14, 2017To one of the World Cup heroes, played an absolute game changing knock in both World Cup finals. Many many happy returns of the day @GautamGambhir
— Rohit Sharma (@ImRo45) October 14, 2017
Tagged:
harbhajan singh Gautam Gambhir