शमी पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप की जांच कराएगा बीसीसीआई, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Published - 14 Mar 2018, 12:11 PM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने अब इस मामले में बीसीसीआई शमी पर लगे मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच कराएगा. बीसीसीआई ने पहले से ही शमी का सालाना अनुबंध होल्ड पर कर दिया था. बताते चलें कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर दूसरे आरोपों के साथ-साथ मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगाए थे.


सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई में नियुक्त प्रशासनिक समिति (CoA) के चीफ विनोद राय ने बुधवार सुबह ACU के हेड नीरज कुमार को ई-मेल लिख कर शमी पर जांच के लिए कहा है. इसके साथ ही राय ने इस जांच रिपोर्ट को एक सप्ताह के भीतर सौंपने का निर्देश दिया है. इस ईमेल को बीसीसीआई के अधिकारियों और सीईओ राहुल जौहरी को भी भेजा गया है.

इन बातों की होगी जांच
इस जांच में (i) 'मोहम्मद भाई' और 'अल्बिशा' के बारे में जानकारी, (ii) क्या वाकई में किसी तरह का कोई पैसा मोहम्मद भाई के द्वारा अल्बिशा के जरिए शमी को भेजा गया है और (iii) यदि हां, तो इस पैसे से शमी का क्या संबंध था यह उन्हें किसलिए भेजा गया. आदि बातों की जांच होगी.

खतरे में शमी का करियर
मामला बिगड़ता देख शमी का करियर ख़तम होता दिखा रहा है. अप्रैल में शुरू हो रहे आईपीएल को लेकर पहले से ही संशय बरकरार है. 16 मार्च को अब आइपीएल गवर्निग काउंसिल की बैठक होगी, जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि क्या शमी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल खेंलेगे या नहीं ?
गौरतलब है कि हसीन जहां ने भी अपने पति पर घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं से नाजायज संबंधों के आरोप लगाने के साथ-साथ उन पर मैच फिक्सिंग में लिप्त होने का भी शक जताया था. एक ऑडियो भी वायरल किया था जिसमें किसी मोहम्मद भाई व अल्बिशा का जिक्र होता सुने पड़ रहा था.

बता दें, शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ जान से मारने की कोशिश, रेप, प्रताड़ित करने के आरोप में मुक़दमा भी दर्ज कराया है.

Tagged:

hasin jahan हसीन जहां mohammd shami मोहम्मद शमी बीसीसीआई team india bcci मैच फिक्सिंग
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.