आईपीएल 2021 में खेलने वाले प्लेयरों पर बोली लगाई जा रही है, इस लिस्ट में क्रिस मॉरिस जैसे बड़े प्लेयर भी शामिल हैं, जो सबसे महंगे बिके हैं. हालांकि इस दिन का इंतजार जितनी बेसब्री से क्रिकेट फैंस को था, उतना ही खिलाड़ियों को भी था. क्योंकि रजिस्ट्रेशन कराए गए 1114 खिलाड़ियों में से सिर्फ 292 प्लेयर्स को नीलामी के लिए फाइनल किया गया है. ऐसे में हर प्लेयर ये जानने की कोशिश में रहता है कि, उस पर किसी फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताया है, या फिर नहीं. इस लिस्ट में 33 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी मॉरिस का भी नाम दर्ज है.
क्रिस मॉरिस बीते साल आईपीएल में रहा था ऐसा प्रदर्शन
क्रिस मॉरिस ने साल 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था. अब तक वो दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, बैंगलोर जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. इंग्लैंड के शानदार ऑलरांउडर खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियम लीग में साल 2020 में 9 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 6.63 की इकॉनामी रेट से अच्छी गेंदबाजी की थी. हालांकि थोड़े महंगे साबित हुए थे, लेकिन 9 मुकाबलों में 11 विकेट चटकाए थे.
आरसीबी ने आईपीएल 2021 में किया था रिलीज
हालांकि इस साल आरसीबी ने आरोन फिंच समेत खिलाड़ियों के साथ ही क्रिस मॉरिस को भी रिलीज की लिस्ट में डाल दिया था. साल 2019 की नीलामी में बैंगलोर ने उन पर जमकर पैसों की बरसात की थी और उन्हें 10 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. जबकि उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ था. लेकिन इस साल के आईपीएल (2021) में उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया.
बेस प्राइस – 75 लाख
मिलने वाली राशि – 16 करोड़ 15 लाख
खरीदने वाली टीम – राजस्थान रॉयल्स