न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिस क्रेन्स की बिगड़ी तबियत, लाइफ सपोर्ट के सहारे ले रहे सांसें
Published - 10 Aug 2021, 09:29 AM

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns) की तबियत अचानक बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के एक अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। पूर्व किवी क्रिकेटर की मुख्य धमकी की अंदरुनी परत फट गई थी, जिसके बाद उन्हें कैनबरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी भी हो चुकी है। मगर उनकी स्थिति में सुधार ना होने के बाद उन्हें अब लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है।
Chris Cairns की हालत नाजुक
#BREAKING Former Black Cap Chris Cairns on life support in Australia https://t.co/8n4CLv6jqR pic.twitter.com/MdGWkJbeV0
— nzherald (@nzherald) August 10, 2021
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के एक अस्तपाल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 51 वर्षीय दिग्गज की मुख्य धमनी की अंदरूनी परत फट गई थी, जिसके बाद उन्हें एक हफ्ते पहले कैनबरा के अस्पताल में एडमिट किया गया।
लेकिन अब तक उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और अब उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। क्रिकेटर अभी तो कैनबरा के अस्पताल में ही है, लेकिन उन्हें जल्द ही सिडनी के दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जाना है। फिलहाल क्रिकेट जगत व उनके फैंस उनके लिए दुआं कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक होकर अपने परिवार के पास लौट जाएं।
करियर में देखे उतार-चढ़ाव
न्यूजीलैंड के दिग्गज Chris Cairns का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ियों में गिना जाता है। हालांकि उन्होंने अपने करियर में ऊंचा मुकाम देखा, तो कभी उन्हें मैच फिक्सिंग के आरोपों का भी सामना करना पड़ा।
केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट में 33.53 के औसत से 3320 रन बनाए। 215 वनडे मुकाबलों में 29.46 के औसत से 4950 रन अपने नाम किए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9 शतक और 48 अर्धशतक भी लगाए थे। वहीं विकेटों की बात करें, तो उन्होंने टेस्ट में 218 व वनडे में 201 विकेट अपने नाम किए। उन पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगे थे। जिसके चलते उनकी माली हालत खराब हो गई थी और उन्हें बस तक धोनी पड़ी थी।
Tagged:
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम