W,W,W... टीम इंडिया को मिला हार्दिक पांड्या से भी खतरनाक ऑलराउंडर, विजय हजारे ट्रॉफी में हैट्रिक लेकर ठोकी भारतीय टीम की दावेदारी

Published - 02 Dec 2022, 01:27 PM

W,W,W... टीम इंडिया को मिला हार्दिक पांड्या से भी खतरनाक ऑलराउंडर, विजय हजारे ट्रॉफी में हैट्रिक लेक...

W,W,W... टीम इंडिया को मिला हार्दिक पांड्या से भी खतरनाक ऑलराउंडर, विजय हजारे ट्रॉफी में हैट्रिक लेकर ठोकी भारतीय टीम की दावेदारी∼

विजय हजारे टॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला सौराष्ट और महाराष्ट्र (Saurashtra vs Maharashtra) के बीच खेला जा रहा है. जिसमें सौराष्ट के मध्यम गति के गेंदबाज चिराग जानी (Chirag Jani) शानदार गेंदबाजी करते हुए महाराष्ट्र को 248 रनों पर रोक दिया. नहीं तो यह स्कोर और भी बड़ा साबित हो सकता था.

चिराग जानी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट मिलता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि चिराग हार्दिक की तरह गेंदबाजी की तरह धुआंधार बल्लेबाजी करने की भी महारथ रखते हैं. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में 33 वर्षिय ऑलराउंडर के बारे में...

Chirag Jani ने विजय हजारे ट्रॉफी में हैट्रिक लेकर किया धमाका

Chirag Jani
Chirag Jani

महाराष्ट्र टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में आग उगल रहा है. उन्होंने फाइनल मकाबले में 108 रनों की पारी खेली. हालांकि वह इस मुकाबले में खतरनाक साबित हो सकते थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट गए. वहीं सौराष्ट के मध्यम गति के गेंदबाज चिराग जानी (Chirag Jani) ने 48वें ओवर में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है.

उन्होंने बैक-दू-बैक 3 विकेट लेकर महाराष्ट की टीम को बैक फुट पर धकेल दिया. उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद पर सौरव नवाले आउट कराया. उसके बाद अगली ही गेद पर राजवर्धन हंगारगेकर को बोल्ड कर मैदान पर माहौल बना दिया.

दूसरे इस विकेट के बाद जानी हैट्रिक की तरफ से बढ़ रहे थे. उन्होंने ने 48वें की तीसरी गेंद पर विकी ओस्तवाल को LBW आउट कर अपनी हैट्रिक को अंदाज दिया. उनके इस प्रदर्शन के बाद चिराग जानी की जमकर तारीफ की जा रही है.

फाइनल में मुकाबले में बल्ले से दिखाया दम

Chirag Janiसौराष्ट ऑलराउंडर चिराग जानी (Chirag Jani) पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन दिखाकर 3 विकेट अपने नाम किए. जब उन्हें बल्ले के साथ बैटिंग करने का मौका मिला तो उन्होंने इस अहम मौके पर नाबाद 30 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. उनकी इस पारी में चौके देखने को मिले.

कुछ ऐसा है चिराग जानी का घेरलू रिकॉर्ड

Chirag Jani

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से तुलाना किए जाने वाले चिराग जानी (Chirag Jani) का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. 33 साल के इस खिलाड़ी अभी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 59 मैच की 88 पारियों में 2494 रन बनाए हैं. इस दौरान इनके बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक देखने को मिले हैं. जबकि लिस्ट A के लिए 98 मैच खेलकर 45 की औसत से 2639 रन बनाए हैं.

वहीं उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 59 मैचों में 58 और लिस्ट A में 98 मैच खेलकर 98 विकेट अपने नाम किए हैं. चिराग जानी (Chirag Jani) विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबले में जिस तरह का प्रदर्शन किया है. उस लिहाज से कहा जा सकता है टीम इंडिया को दूसरा ऑलराउंडर मिलता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ताओं की उन पर नजर जाती है या नहीं.

Tagged:

Vijay Hazare Trophy 2022 hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.