टीम इंडिया और जय शाह की पोल खोलने वाले चेतन शर्मा से छीनी जाएगी नौकरी, BCCI ने सुनाया बड़ा फैसला

Published - 16 Feb 2023, 06:36 AM | Updated - 24 Jul 2025, 06:02 AM

Chetan Sharma - Jay Shah

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) एक बड़ी मुश्किल में फंसने वाले है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान जो आरोप सौरभ गांगुली समेत बीसीसीआई पर लगाए है। इसके बात वह बड़ी मुसीबत में पड़ गए है। खबरो की माने तो चेतन शर्मा को लेकर बीसीसीआई एक बड़ी कार्यवाही करने के मूड़ में नजर आ रही है।

ऐसे में उनके ऊपर गाज गिरने की पूरी तैयारिया की जा रही है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो जह शाह एक मीटिंग कर के उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर सकती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि बीसीसीआई कब उन्हें अपने पद से हटाएगी। आईए जानते है इस लेख के जरिए।

Chetan Sharma हो सकते है बाहर

Chetan Sharma

चेतन शर्मा (Chetan Sharma) रोहित और विराट कोहली को लेकर विवाद में फंस चुके है। उन्होंने स्टिंग इंटरव्यू में बीसीसीआई समेत टीम मैनेजमेंट की पोल खोल कर रख दी है। बीते मंगलवार को उन्होंने मीडिया को ऐसी अंदरूनी जानकारी से रूबरू कराया है जिसके बारे में बीसीसीआई जानती है या टीम मैनजमेंट।

ऐसे में मीडिया की खबरो की माने तो शाह एंड कम्पनी उनके ऊपर शख्त से शख्त कार्रवाई कर सकती है। अब देखना यह होगा कि वह अपने पद से हटाए जाते है या उन्हें सजा के रूप में उन पर कोई अन्य कदम उठाया जाएगा। चेतन शर्मा ने स्टिंग इंटरव्यू में कहा था कि,

"बीसीसीआई के सचिव जय शाह, चेतन (Chetan Sharma) के भविष्य को लेकर फैसला करेंगे। प्रश्न यह उठता है कि क्या टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या या वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा यह जानते हुए कि चेतन आंतरिक चर्चाओं का खुलासा कर सकते हैं, उनके साथ चयन बैठक में बैठना चाहेंगे।"

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "इस स्टिंग के बाद कोई भी खिलाड़ी या चयनकर्ता अच्छे पत्रकारों के साथ भी सौहार्दपूर्ण संबंध साझा करने में सहज नहीं होगा।"

विवाद में फंसे Chetan Sharma

CHETAN SHARMA WEB

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगूली के बीच अनबन की खबरे किसी से छुपी नहीं है। दोनों दिग्गज के बीच आए दिन सोशल मीडिया पर लड़ाई झगड़े की खबरे जोर पकड़ती रहती थी। ऐसे में इस बात को लेकर चेतन (Chetan Sharma) ने बड़ा खुलासा करते हुए बीसीसीआई की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा था कि, विराट कोहली कप्तानी करना जारी रखना चाहते थे।

लेकिन, सौरभ गागुंली उन्हें पसंद नहीं करते है और उन्होंने कोहली को कप्तानी छोड़ने पर मजबूर कर दिया था। इसके बाद कोहली की कप्तानी से जुड़े विवाद पर भी गांगुली पर कई इल्जाम लगाये गये थे। जिसमें विराट कोहली ने सौरव गांगुली पर आरोप लगाया था कि उन्हें बताए बिना ही कप्तानी से हटा दिया गया था।

इसके बाद चेतन शर्मा ने बड़ा बय़ाने देते हुए कोहली की इस स्टेटमेंट को सरे से नकारा था। उन्हें गागुंली ने बोला था कि, वह कप्तानी के पद से इस्तीफा देने से पहले एक बार और सोच ले। इसके बाद मामला गरमाया और कोहली ने सभी प्रारूप से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma bcci Chetan Sharma jay shah