वर्ल्ड कप की हार समेत इन 5 बड़े कारणों की वजह से Chetan Sharma को किया गया बर्खास्त, लगातार चला रहे थे अपनी मनमानी∼
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने कड़ा फैसला करते हुए चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली चार सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया. टी20 विश्व कप से पहले ही ऐसी खबरे आ रही थी कि चेतन शर्मा की कुर्सी जा सकती है. लेकिन अब बीसीसीआई ने इस बात पर पुख्ता मोहर लगा दी है.
चेतन शर्मा के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन साल 2021 में बेहद निराशा जनक रहा ऐसे में बीसीसीआई की उन पर गाज गिरना लाजमी था. चलिए जानते हैं उन 5 बड़े कारणों के बारे में जिसकी वजह से बीसीसीआई ने शुक्रवार को यह कड़ा फैसला लिया.
1. Chetan Sharma के कार्यकाल में टीम के प्रदर्शन का गिरा ग्राफ
भारतीय क्रिकेट टीम के लगातार कई बड़े टूर्नामेंट्स में खराब प्रदर्शन के बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को कड़ा फैसला करते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चार सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि उनके कार्यकाल में टीम इंडिया के प्रदर्शन में भारी गिरावट आई. टीम इंडिया एक आईसीसी इवेंट नहीं जीत पाई. वहीं अब नई चयन समिति के लिए शुक्रवार को 5 राष्ट्रीय चयनकर्चताओं के लिए आवेदन किए गए हैं.