Chennai Super Kings के इस खिलाड़ी को ऑक्शन में खरीददार मिलना होगा मुश्किल, 20 लाख भी मिले तो होगी बड़ी बात
Published - 23 Jan 2022, 12:32 PM

Table of Contents
IPL 2022 के ऑक्शन को लेकर क्रिकेट के गलियारों में काफी चर्चा चल रही है. क्योंकि हर किसी को अब सिर्फ मेगा ऑक्शन का इंतजार है. Chennai Super Kings से लेकर सभी पुरानी 8 टीमों को 32 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी. लेकिन, सिर्फ 27 प्लेयर्स को रिटेंशन लिस्ट में जगह मिली है. मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी रातों-रात जहां करोड़पति बनेंगे तो वहीं कुछ उम्मीद से परे यानी खरीददार को तरसते हुए भी दिखाई देंगे.
हालांकि ऑक्शन में कब किसी भी बात का अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन, लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे खरीददार मिलना मुश्किल है. ऐसे में अगर उसे 20 लाख के बेस प्राइस पर भी कोई खरीद ले तो ये उस खिलाड़ी के लिए बड़ी बात होगी. इस तरह की बाते हम क्यों कर रहे हैं इसके बारे में हम आपको अपने इस रिपोर्ट के जरिए बताने जा रहे हैं.
14वें सीजन में टीम से जोड़ने के बाद भी फ्रेंचाइजी ने नहीं दिया था खेलने का मौका
दरअसल IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें कप्तान एमएस धोनी. रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर और मोईन अली का नाम शामिल है. इसके अलावा नियमों के चलते टीम ने सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा का भी नाम शामिल है. जिन्हें पिछले साल फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रूपये के बेस प्राइज पर अपनी टीम से जोड़ी था.
यानी कि अब ये खिलाड़ी एक बार फिर ऑक्शन में नजर आएगा. वैसे पुजारा के पास अनुभव की किसी भी तरह की कमी नहीं है. लेकिन, उनकी छवि टेस्ट क्रिकेट की हमेशा से ही रही है और एब हालात ऐसे हैं कि टेस्ट फॉर्मेट में भी उनके बल्ले से रन नहीं निल रहे हैं. वहीं आईपीएल जैसे बड़ी प्लेटफॉर्म पर उनकी सिक्का चल ही नहीं सका. शायद यह बड़ा कारण है कि 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम से उन्हें जोड़ने के बाद भी खेलने का मौका नहीं दिया.
आईपीएल में बेहद खराब रहा है पुजारा का प्रदर्शन
पिछले साल के ऑक्शन में सीएसके ने चेतेश्वर पुजारा को खरीदकर हर किसी को चौंका दिया था. लेकिन, कप्तान एमएस धोनी ने पुजारा को एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. ऐसे में आईपीएल 2022 में उन्हें खरीददार मिलना और भी मुश्किल हो गया है. क्योंकि पुजारा इस समय न टी20 फॉर्मेट खेल रहे हैं और न टेस्ट में कोई करिश्मा दिखा पा रहे हैं.
टीम इंडिया की टेस्ट टीम के स्तंभ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के आईपीएल करियर पर नजर दौड़ाएं तो उन्हें एक लंबा अरसा बीत चुका है. उन्होंने आखिरी साल 2014 में पंजाब किंग्स की ओर से खेला था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 30 मैच खेले हैं और सिर्फ 309 रन बनाए हैं. 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने ऑक्शन में उन पर भरोसा जताया लेकिन, प्लेइंग इलेवन में विश्वास नहीं किया.
20 लाख में भी कोई खरीदे तो होगी गनीमत
चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट वाली छवि हमेशा से ही उनके आईपीएल करियर पर प्रभाव डालती रही है. इसलिए उन्हें टी20 क्रिकेट में भी ज्यादा खेलने का मौका नहीं दिया गया. लेकिन, अब जिस तरह से रन बनाने के लिए पुजारा तरस रहे हैं उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि उनका आईपीएल करियर खत्म होने की कगार पर है. ऐसे में इस साल के मेगा ऑक्शन 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के इस प्लेयर को कोई 20 लाख में भी खरीद ले तो गनीमत होगी.
Tagged:
IPL 2022 csk chennai super kings IPL 2022 Auction 2022 cheteshwar pujara IPL 2021