Chennai super kings IPL dhoni

आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) ने शानदार शुरूआत की थी. इससे पहले साल 2020 में टीम को खराब परफॉर्मेंस की वजह से आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन, इस साल टीम का तेवर पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. पहला चरण कोरोना महामारी के बढ़ते कहर की वजह से स्थगित करना पड़ा था. लेकिन, दूसरे चरण की तैयारी हो चुकी है.

आईपीएल 2021 के पहले चरण में चेन्नई ने की थी धमाकेदार शुरूआत

Chennai

आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीमों की लिस्ट में आने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) का पिछला सीजन भले ही निराशजनक रहा था. लेकिन, इस साल एमएस धोनी ने टीम की जीत के लिए अपनी जी जान लगा दी थी. हालांकि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की वजह से इसे अचानक से 4 मई को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा.

IPL 2021: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स करने जा रही है आईपीएल की तैयारी, चेपॉक में कैंप लगाने का बना रही प्लान

इस सीजन में आईपीएल 2021 की शुरूआत में कई टीमों बेहतरीन अंदाज में नजर आईं. जिन्हें पूरे सीजन का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. 14वें सीजन में अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं. जबकि 31 मुकाबले अभी भी बाकी है. दूसरे चरण की शुरूआत इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद 19 सितंबर से यूएई में होगी.

चेपॉक में कैंप में जल्द कैंप लगा सकती है सीएसके

IPL 2021: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स करने जा रही है आईपीएल की तैयारी, चेपॉक में कैंप लगाने का बना रही प्लान

इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai super kings) अपने बचे हुए मुकाबलों की तैयारी करने के लिए आगामी महीने में चेपॉक में कैंप का आयोजन कर सकती है. क्योंकि चेपॉक ग्राउंड की स्थिति धीमी है और यहां पर की गई तैयारियां सीएसके के खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.

प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है सीएसके

IPL 2021: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स करने जा रही है आईपीएल की तैयारी, चेपॉक में कैंप लगाने का बना रही प्लान

चेन्‍नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) ने इस सीजन में कुल 7 मुकाबले खेले थे. जिनमें से टीम को सिर्फ 2 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. एक मैच में टीम को ऋषभं पंत की कप्तानी वाली टीम से हारना पड़ा था और एक मैच में सीएसके को मुंबई इंडियंस ने हराया था. फिलहाल प्वाइंट टेबल की बात करें तो दिल्‍ली कैपिटल्‍स से सिर्फ 1 अंक पीछे हैं. क्योंकि दिल्‍ली ने चेन्‍नई से 1 मैच ज्यादा खेला है.