IPL 2020: जानिए किन कारणों से लगातार हार रही है किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल के मौजूदा सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा । इन दोनों ही टीम में शामिल खिलाड़ियों के नजरिए से बात करें तो ऐसा प्रदर्शन इन टीमो को शोभा नहीं देता  हैं। यह दोनों टीम इस साल लगातार कई ऐसी गलती कर रही हैं, जिसकी वजह से उन्हे हार झेलना पड़ रहा है। इसी क्रम में हम बात करेंगे उन बड़े कारणों के बारे में जिसकी वजह से चेन्नई और पंजाब लगातार मैचो में हार झेल रही है।

किंग्स इलेवन पंजाब के लगातार हार की वजह

IPL 2020: जानिए किन कारणों से लगातार हार रही है किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स

केएल राहुल के कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने जारी सीजन अब तक 7 मैच खेले, जिसमे उन्हे 1 मैच में जीत मिली बाकी 6 मैच में उन्हे हार झेलनी पड़ी। किंग्स इलेवन पंजाब लगातार हार की असली वजह पर नजर डाले तो टीम द्वारा लगातार बदलाव करना और खिलाड़ियों को सही क्रम में बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजना टीम को भारी पड़ रहा है।

उदाहरण के तौर अगर कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में पंजाब के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम द्वारा ग्लेन मैक्सवेल से पहले प्रभसिमरन सिंह को भेजना टीम को भारी पड़ा, अगर मैक्सवेल जैसा अनुभवी खिलाड़ी पहले मैदान पर जाता तो टीम को जीत मिल सकती थी।

वही कई क्रिकेट एक्सपर्ट का यह भी मानना है की पंजाब को क्रिस गेल को टीम के प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए, क्योंकि पंजाब में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद टीम के बाकी बल्लेबाज रन बनाने में जूझते नजर आ रहे है, अगर क्रिस गेल टीम में शामिल होंगे तो पंजाब के टॉप ऑर्डर को और मजबूती मिलेगी। बल्लेबाजों के अलावा टीम में गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन भी उतना अच्छा नहीं रहा है।

चेन्नई के लगातार खराब प्रदर्शन की वजह

IPL 2020: जानिए किन कारणों से लगातार हार रही है किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स से भी इस साल खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, टीम इस साल ऐसा प्रदर्शन देखने को को मिल रहा है की, जिससे ऐसा लग रहा है की टीम इस बार प्लेऑफ का सफर भी शायद नहीं तय कर पाए। चेन्नई ने इस साल अब तक 7 मैच खेले जिसमे उन्हे सिर्फ 2 मैच में जीत मिली।

चेन्नई के हार की मुख्य वजहों पर नजर डाले तो टीम के बल्लेबाजों द्वारा लगातार खराब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करना टीम के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। टीम के खिलाड़ी अगर अच्छी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते तो चेन्नई अब तक कई मैच जीत सकती थी। चेन्नई ने अपने आखिरी 2 मैच में भी खराब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जिसकी वजह से टीम को हर झेलनी पड़ी।

वही टीम द्वारा शुरुवाती मैच में कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना भी भारी पड़ा, चेन्नई ने अपने आखिरी मैच में नारायण जगदिशन को मौका दिया था, जो की काफी जबरदस्त फ़ॉर्म में नजर आए। अगर चेन्नई शुरुआत से ही जगदिशन पर भरोसा जताती तो शायद वो टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभा सकते थे।