Charu Sharma

IPL 2022 मैगा ऑक्शन के पहले दिन अनुभवी ऑक्शनियर ह्यूज एडमीड्स की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके कारण ऑक्शन की प्रक्रिया को लगभग 1:30 घंटे के लिए रोक दिया गया था। ऐसे में संकट मोचक बन कर आए पूर्व क्रिकेट कमेंटेटर चारु शर्मा (Charu Sharma) ने बेहद कम समय में आकर ऑक्शनियर की भूमिका निभाई। अब शर्मा ने अचानक सौंपी गई इस जिम्मेदारी की इन्साइड स्टोरी शेयर की है।

जब अचानक आया बृजेश पटेल का फोन

IPL 2022: अचानक ऑक्शनियर की जरुरत पड़ी और चारू शर्मा हो गए हाजिर, जानिए घर से 20 मिनट में होटल पहुंचने तक की इनसाइड स्टोरी...

शनिवार की दोपहर को चारु शर्मा (Charu Sharma) अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ भोजन कर रहे थे। अचानक से चारु के पुराने दोस्त बृजेश पटेल जो की मौजूदा समय में आईपीएल गवार्निंग काउंसिल के चेयरमैन है। उन्होंने जल्दबाजी में चारु को फोन कर आईटीसी गार्डेनिया होटल आने को कहा। इस पूरे प्रकरण के बारे में बताते हुए चारु ने कहा कि

“मैं होटल से बहुत दूर नहीं रहता। तो बृजेश ने मुझे बुलाया और कहा, ‘बस कुछ कपड़े पहनो और दौड़ो’… मैं वहां सिर्फ 15-20 मिनट में पहुंच गया था। उन्होंने मुझे थोड़ी देर के लिए मौजूदा ऑक्शन की जानकारी दी और फिर हम आगे बढ़ गए।

शुरुआत में थोड़ी घबराहट हुई थी – Charu Sharma

Charu Sharma

चारु शर्मा (Charu Sharma) एक प्रसिद्ध टेलीविजन कमेंटेटर रह चुके हैं। इसके अलावा चारु बेंगलुरु में स्थानीय खेल आयोजनों में एक लोकप्रिय नीलामीकर्ता है। लिहाजा चारु नीलामी की प्रक्रिया को भली-भांति जानते हैं। इस पर चारु ने कहा कि

“मैं एक नियमित नीलामीकर्ता भी हूं और आईपीएल को छोड़कर, कई अन्य लीगों के लिए बहुत सारी नीलामी आयोजित की है। मैं वही कर रहा था जो मैंने पहले किया था। मुझे नहीं लगता कि नीलामी के लिए तय की गई व्यवस्था में बहुत अधिक जटिलताएं थीं। नीलामी में एक पैटर्न होता है, एक बार आपके पास एक संरचना हो जाने के बाद, यह बहुत जटिल नहीं है। लेकिन हाँ, शुरुआत में थोड़ी घबराहट जरूर होती है।”

दूसरे दिन भी ऑक्शनियर की भूमिका निभा सकते हैं

IPL 2022: अचानक ऑक्शनियर की जरुरत पड़ी और चारू शर्मा हो गए हाजिर, जानिए घर से 20 मिनट में होटल पहुंचने तक की इनसाइड स्टोरी...

इसके साथ ही आपको बता दें कि आज यानी रविवार को आईपीएल 2022 ऑक्शन का दूसरा दिन है। आज के दिन भी आप सभी को चारु शर्मा (Charu Sharma) ही ऑक्शनियर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन शनिवार को जिस प्रकार ह्यूज एडमीड्स ब्लड प्रेशर लो होने के कारण मंच से गिर गए थे, ऐसे स्थिति में आईपीएल गवार्निंग काउंसिल उनको कुछ और दिन डॉक्टर की निगरानी में रखना चाहेगी।