अभी हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने जीत हासिल की है। वैसे इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम ने जीत दर्ज की। लेकिन, दोनों ही कप्तानों (Captain) ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए हरसंभव कोशिश की। इन सभी कप्तानों का क्रिकेट के हर प्रारूप बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। ऐसे में आज हम सभी क्रिकेट टीमों के एकदिवसीय कप्तान और उपकप्तान के बारे में बात करेंगे। आप तय कीजिए कि कौन सी जोड़ी है सबसे ज्यादा बेहतर।
ये हैं सभी टीमों के Captain और उपकप्तान
8. श्रीलंका (कुसल परेरा और कुसल मेंडिस)
श्रीलंका टीम ने पहली बार 1975 में एकदिवसीय मैचों में पदार्पण किया था। तब से लेकर आज तक यह टीम कुल 858 वनडे मैच खेल चुकी है। वो भी 24 कप्तानों के नेतृत्व में, अभी कुछ दिनों बाद ही श्रीलंका की टीम को भारतीय टीम के साथ सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच खेलने हैं। टी20 और क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम श्रीलंका का नेतृत्व वर्तमान में बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर खिलाड़ी कुसल परेरा के हाथों में है।
वैसे तो अभी उनको ज्यादा समय नहीं हुआ है Captain बने हुए, लेकिन फिर भी इन तीन मैचों में उन्होंने बेहतरीन कप्तानी की है। यही नहीं उनका साथ देने के लिए 79 मैचों में 19 बार 50+ का स्कोर बना चुके कुसल मेंडिस के हाथों में टीम के उपकप्तान की बागडोर है। अब देखना है कि आगामी श्रृंखला में ये दोनों किस तरह से टीम को जीत दिलाते हैं।