IPL 2018: सीएसके ने इस दिग्गज को दिया गेंदबाजी कोच का ऑफर, लेकिन मिला ऐसा जवाब कि हो गई किरकिरी

Published - 02 Jan 2018, 06:58 AM

खिलाड़ी

फटाफट क्रिकेट यानि टी-20 क्रिकेट लीग की विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-11 के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। आईपीएल के सीजन-11 में तो सभी टीमों की ओर से अपनी मजबूती के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। आईपीएल 2018 के लिए बैंजलुरू में 27 और 28 जनवरी को खिलाड़ियों की मंडी सजेगी। खिलाड़ी तो तब चुने जाएंगा लेकिन निलामी प्रक्रिया से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपने कोचिंग स्टाफ को पूरा करने में जुटी हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स मजबूत करना चाहता है अपना कोचिंग स्टाफ

इस आईपीएल में दो साल का प्रतिबंध झेलकर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स वापसी कर रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स दो साल पहले तक के आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक हैं और चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से वापसी के साथ ही अपनी सफलता को जारी रखना चाहती है। इसी के तहत चेन्नई सुपर किंग्स भी अपने कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने में लगा हुआ है।

ब्रेट ली को दिया था गेंदबाजी कोच का ऑफर, ली ने ठुकराया

चेन्नई सुपर किंग्स ने इसी के तहत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तूफानी गेंदबाज रहे ब्रेट ली को गेंदबाजी कोच बनने की पेशकश की थी। अगर मुंबई मिरर की रिपोर्ट की माने तो चेन्नई सुपर किंग्स ने ब्रेट ली को गेंदबाजी कोच बनने का ऑफर तो दिया था लेकिन ब्रेट ली ने इस ऑफर को लेने से इनकार कर दिया। ब्रेट ली ने साफ किया कि वो कमेंटेटर के तौर पर अपना काम जारी रखना चाहते हैं और वो ऑन फील्ड पर किसी तरह की भूमिका में नजर नहीं आना चाहते हैं।

ली का रहा है जबरदस्त रिकॉर्ड

ब्रेट ली विश्व क्रिकेट में एक खौफनाक गेंदबाज रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया के लिए 332 इंटरनेशनल मैचों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने 718 विकेट भी हासिल किए हैं। साथ ही ब्रेट ली ने आईपीएल में भी अपना दमखम दिखाया है। ब्रेट ली ने 2016 के तमिलनाडू प्रीमियर लीग में रूबी वॉरियर्स टीम के मेंटर और ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। लेकिन ब्रेट ली फिलहाल तो स्टार स्पोर्ट्स के साथ कमेंटेटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

फ्लेमिंग और माइक हसी को पहले ही जोड़ चुकी है सीएसके

जहां तक चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो वो अपने कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। स्टीफन फ्लेमिंग को पहले से ही मुख्य कोच बना दिया है जिसके बाद माइक हसी का बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर नियुक्त कर लिया है। अब उनकी नजरें ब्रेट ली पर थी लेकिन ब्रेट ली ने इनकार कर दिया।

Tagged:

csk brett lee IPL-2018
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.