ब्रेट

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का जितनी तेजी से रोमांच बढ़ता जा रहा है, कोरोना वायरस उससे भी ज्यादा तेजी से भारतीयों को अपनी चपेट में ले रहा है. इस वायरस से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. जिस कारण सैंकड़ों लोगों की मृत्यु हो चुकी है. मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत पड़ रही है. लेकिन, भारत में ऑक्सीजन की भी किल्लत हो गई है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भारत के मरीजों के लिए 1 बिटक्वाइन का दान दिया है. ऐसा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज पैट कमिंस से प्रेरित होकर किया है.

भारत को मानते हैं दूसरा घर

brett lee

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जितना प्यार मिलता है, भारत में भी उन्हें उतना ही प्यार और आराम मिलता है. इसीलिए भारत को तकलीफ में नहीं देखा सकते.

ऐसे में देश में हो रही ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए उन्होंने 1 बिटक्वाइन का दान दिया है. आपको बता दें कि 1 बिटक्वाइन में 41 लाख 4 हजार, 8 सौ 77 रुपये होते हैं. इसका मतलब है कि ली ने भारत में ऑक्सीजन के लिए 41 लाख रुपयों का दान दिया है.

कमिंस ने कल दिए थे 38 लाख रुपये

कमिंस

आपको बता दें कि कल ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कोरोना से जंग के लिए PM केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर (करीब 38 लाख रुपए) डोनेट किए। उन्होंने यह पैसे भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई दुरुस्त करने के लिए दिए हैं।

कमिंस ने कहा कि आइसोलेशन में मौजूद लोगों के लिए IPL इंजॉय करने का जरिया है। इससे हम उन्हें खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं। उनके ऐसा करने से ही प्रेरित होकर आज ब्रेट ली ने भी दान कोविड मरीजों के लिए दान दिया है.