आईपीएल 2018 के लिए लगभग सभी कप्तानों के नाम तय है, लेकिन राजस्थान रॉयल की टीम ही एक ऐसी टीम है. जिसके कप्तान का खुलासा अभी नहीं हुआ है और उनके आईपीएल 2018 के कप्तान पर अभी पूरी तरह से सस्पेंस बना हुआ था.
आज शनिवार को शेन वार्न ने की राजस्थान रॉयल के कप्तान की घोषणा
आपकों बता दे, कि राजस्थान रॉयल की टीम ने आईपीएल 2018 के लिए स्टीवन स्मिथ को अपनी टीम में रिटेन किया था, लेकिन उन्होंने स्टीवन स्मिथ के नाम पर कप्तान बनने की मुहर नहीं लगाई थी.
लेकिन आज शेन वार्न ने राजस्थान रॉयल के कप्तान का खुलासा स्टार स्पोर्ट्स के एक टीवी शो में कर दिया है. ऐसा आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है, कि किसी टीवी शो के जरिये कप्तान का खुलासा हुआ है.
आपकों बता दे, कि शेन वार्न राजस्थान रॉयल की टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके है और अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल की टीम को आईपीएल 2008 का खिताब भी जीता चुके है.
Who'll lead the Royals this #VIVOIPL season? Watch @ShaneWarne reveal it on Phir Halla Bol: Return of the Royals, tonight on Star Sports. pic.twitter.com/hdpovjWfzp
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 24, 2018
Like @jatinsapru said Intezaar ki ghadiyan khatam hui …. #RoyalCaptain to be announced any moment now. #HallaBol https://t.co/EMiyzXzrnN
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 24, 2018
राजस्थान रॉयल ने स्टीवन स्मिथ को चुना अपना कप्तान
स्टार स्पोर्ट्स में हुए टीवी शो के दौरान शेन वार्न ने राजस्थान रॉयल की टीम के कप्तान की घोषणा की है. राजस्थान रॉयल की टीम ने आईपीएल 2018 के लिए अपना कप्तान स्टीवन स्मिथ को चुना है.
The wait is over, Royals!
Aayo re aayo @SteveSmith!
An epic season lies ahead with him as the #RoyalCaptainSaath milkar ab #PhirHallaBol! pic.twitter.com/pNrjkjyjWg
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 24, 2018
स्टीवन स्मिथ आईपीएल में पहले भी राजस्थान रॉयल की कप्तानी कर चुके है. वही उन्होंने अपनी कप्तानी में पिछले आईपीएल में पुणे सुपरजायंट की टीम को फाइनल तक पहुंचाया था.
दो साल बाद करेगी आईपीएल में वापसी
राजस्थान रॉयल की टीम इस आईपीएल में दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही है. राजस्थान रॉयल की टीम ने आईपीएल 2008 के पहले सीजन में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी, राजस्थान रॉयल की टीम इसी कारनामे को एक बार फिर से दस साल बाद दोहराना चाहेगी और दूसरी बार आईपीएल 2018 में खिताब अपने नाम करना चाहेगी.
आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल की टीम भी काफी अच्छी दिख रही है, इसलिए हो सकता है कि राजस्थान रॉयल की टीम इतिहास रचते हुए एक बार फिर से आईपीएल का खिताब अपने नाम कर ले.
टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण
राजस्थान रॉयल्स की टीम में इस बार अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. जहां टीम के पास स्मिथ, रहाणे उनादकट व स्टोक्स जैसे अनुभवी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है. वही टीम के पास डार्शी शार्ट, संजू सैमसन व जोफ्रा आर्चर जैसे युवा क्रिकेटर भी है.
Ex or current, we Royals are a family! @MohammadKaif @IamSanjuSamson @ImPchopra and Ankit Sharma are all set to announce the #RoyalCaptain . Any last guesses? #PhirHallaBol pic.twitter.com/aq1jxO3tQp
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 24, 2018