bollywood actress
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

2- हेजल कीच

Bollywood Actress

Bollywood Actress हेजल कीच को आज आप भले ही युवराज सिंह की पत्नी के नाम से जानते होंगे। मगर वह बॉलीवुड अभिनेत्री व मॉडल रह चुकी हैं। कीच ने 2011 में आई सलमान खान व करीना कपूर स्टारर फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। उस फिल्म के बाद कीच ने कुछ 5 फिल्में की।

हेजल कीच और युवराज सिंह की शादी 2016 में हुई थी और कीच आखिरी बार बांके की क्रेजी बारात नामक फिल्म में आइटम नंबर किया था, जो 2016 में ही आई थी। इससे पहले व 2013 में बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी थीं। शादी के बाद कीच ने अपनी फिल्मी दुनिया को टाटा-बाय बाय कह दिया था।

2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse