IPL 11: भांगड़ा करते हुए सिक्सर किंग्स युवराज सिंह की वीडियो हेज़ल कीच ने सोशल मीडिया पर की वायरल
Published - 09 Apr 2018, 05:54 AM

टीम इंडिया के सिक्स़र किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह का फ्लाप शो जारी है. अपने ख़राब फार्म से निकलने की युवी लाख कोशिशें कर रहे हैं लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लग रही. आईपीएल-11 में युवी अपनी होम टीम पंजाब से जुड़े है. रविवार को दिल्ली के खिलाफ पंजाब ने अपने अभियान का आगाज किया. इस मैच को पंजाब ने अपने नाम भी कर लिया लेकिननिराशाजनक बात यह रही कि यहां भी युवी रन बनाने को तरसते दिखे.
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मुकाबले में युवराज सिंह ने 22 गेंदों में महज 12 रन बनाए. आईपीएल के इतिहास में युवराज सिंह की यह सबसे धीमी पारी है. युवराज सिंह के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल की रिकॉर्ड पारी और करुण नायर के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हरा दिया. युवराज सिंह ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मोहाली में रविवार को खेले गए इस मुकाबले में 54.54 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो युवी की निजी लाइफ में भी सब कुछ सही नहीं चल रहा है. 2016 में ग्रैंड सेरेमनी में सात जन्मों के बंधन में बंधे क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच के रिश्ते में दरार को लेकर चर्चा जोरो पर है. रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों की शादी में कुछ गड़बड़ चल रही है. लेकिन मीडिया में चल रही इन खबरों से 'बॉडीगार्ड' फेम एक्ट्रेस हेजल बहुत अपसेट हैं. जिस वजह से वे आजकल सोशल मीडिया पर युवी व परिवार की फोटो शेयर कर ऐसी खबरों पर विराम लगाना चाहती हैं.
अभी हेजल ने अपनी सास शबनम, पति युवराज और युवराज के भाई जोरावर के साथ फोटो शेयर की थी. अब हेजल ने एक वीडियो शेयर किया है. हेजल ने वीडियो में कैप्शन देते हुए लिखा है कि
"ओह बल्ले बल्ले! यह सीन बिलकुल हमारी शादी वाले दिन की तरह दिख रहा है, यही रंग,यही होटल, यही भांगड़ा, यही भांगड़ा मैन."
इस वीडियो में युवी किंग्स इलेवन की ड्रेस में भांगड़ा करते हुए होटल से निकल रहे हैं.
Tagged:
हेजल कीच ipl 11 yuvraj singh वीडियो आईपीएल 11 किंग्स xi पंजाब युवराज सिंह