Best Openers: इन 5 ओपनर्स ने T20 फॉर्मेट में मचा रखा है कोहराम, रोहित नहीं बल्कि युवा सलामी बल्लेबाज का नाम है शामिल
Published - 19 Jun 2022, 02:58 PM

Table of Contents
Best Openers: क्रिकेट के बदलते खेल में 20 ओवर के खेल की लोकप्रियता आसमान छू रही है। कम समय में ज्यादा मनोरंजन प्रदान करने वाले इस खेल में दर्शकों को चौके और सिक्स की बरसात देखने को मिलती है, जिसमें बल्लेबाजों का जलवा रहता है। खासकर सलामी बल्लेबाज (Best Openers) अपनी टीम के लिए पारी की गतिमात्रा तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
किसी भी मैच में सबसे बड़ी चुनौती नई गेंद को खेलना होता है। विश्व क्रिकेट में इन दिनों कई दिग्गज बल्लेबाजों का बोलबाला है, आइए आपको इस लेख के जरिए बताते हैं कि वर्तमान समय में टी20 फॉर्मेट में किन 5 सलामी बल्लेबाजों (Best Openers) ने कोहराम मचाया हुआ है।
5. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर अपने आक्रामक अंदाज़ और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण इस लिस्ट में शामिल किए जाते हैं। वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी की रीढ़ कहा जाता है। डेविड उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने वास्तव में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पर राज किया है,
लेकिन टी20 फॉर्मेट में वॉर्नर की बादशाहत हमेशा बरकरार रहती है। टी20 विश्वकप 2021 में ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत में उनका अहम योगदान था। वॉर्नर ने बतौर ओपनर (Best Openers) क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कई बार अपनी टीम को विजेता बनाया है. इतना ही नहीं उनका वर्तमान में बतौर ओपनर टेस्ट, वनडे और टी-20 में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट है।
4. क्विंटन डिकॉक
आईपीएल के पिछले दो सीजन में उन्होंने अपनी ओपनिंग बैटिंग से क्रिकेट जगत में खूब सुर्खियां बटोरीं है। क्विंटन के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 140 रन नाबाद बनाए थे जो कि आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे अधिक सर्वाधिक निजी स्कोर है।
क्विंटन के पास उच्च कौशल मौजूद है। उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम में एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस जैसे महान खिलाड़ियों के दर्जे का औधा प्राप्त किया है। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अपनी आक्रमक शैली के चलते टी20 फॉर्मेट का सबसे असरदार खिलाड़ी माना जाता है।
3. ईशान किशन
भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते नाम कमाया है। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2022 में वे इस साल सबसे महंगे खिलाड़ी थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी ईशान किशन का जलवा बरकरार है। मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज (Best Openers) उन्होंने 4 मैचों में 2 बार अर्धशतक जमाया है।
जिसके बाद वे आईसीसी टी20 रैंकिंग में 68वें स्थान से सीधा 7वें पायदान पर पहुंच चुके हैं। ईशान इस रैंकिंग में टॉप-10 में अपनी जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी है। अगर ईशान इसी प्रकार से आगे भी अपना प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वे बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।
2. जोस बटलर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर इन दिनों अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं। खेल का कोई भी प्रारूप हो बटलर की बल्ले से रन हमेशा टॉप गियर में निकलते है। हाल ही में इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में 498 रन बनाए थे, जो कि इस फॉर्मेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इस दौरान जोस बटलर ने महज 70 गेंदों में 160 रन बनाए थे।
इससे पहले आईपीएल 2022 में जोस बटलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, इतना ही नहीं उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक जड़ने के रिकॉर्ड में विराट कोहली की बराबरी की थी। टी20 इंटरनेशनल में जोस बटलर ने 28 मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज (Best Openers) शिरकत की है, जिसमें उन्होंने 57 के अविश्वसनीय औसत के साथ 1144 रन बनाए हैं।
1. बाबर आजम
पाकिस्तानी दायें हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम मौजूदा समय में विश्व के बेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार है। अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले बाबर आजम यूं तो खेल के तीनों प्रारूप में अपना सिक्का जमा चुके हैं। लेकिन टी20 फॉर्मेट में उनकी धाक अलग ही है।
किसी भी बैटिंग पोजीशन पर बल्लेबाजी कर विरोधी टीम के गेंदबाजों को बुरे सपने देने वाले बाबर आजम वर्तमान समय में आईसीसी रैंकिंग में भी नंबर-1 का स्थान अपने नाम किए हुए हुए हैं। उन्होंने अबतक 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 48 में ओपनिंग (Best Openers) की है, जिसमें उन्होंने 44 के शानदार औसत के साथ 1912 रन बनाए हैं।
Tagged:
babar azam Quinton de Kock T20 Cricket ISHAN KISHAN Joss Buttler david warner