आईपीएल (IPL) खेल हमेशा से तेजी और विश्वसनीयता का रहा है. टीमें खिलाड़ियों पर भरोसा जताती हैं और वो खिलाड़ी हर परिस्थिति से टीम को मैच जताने का माद्दा रखते हैं. इसीलिए तो इन पर करोड़ों का खर्चा करती हैं. लेकिन, कभी-कभी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी कुछ खिलाड़ियों को अधिकतर समय बेंच पर ही बैठा कर रखा जाता है. जिसे ना सिर्फ उन खिलाड़ियों के खेल पर असर पड़ता है बल्कि कभी-कभी टीम को भी नुकसान उठाना पड़ जाता है. ऐसे में हम इस सीजन बेंच पर बैठे हुए खिलाड़ियों की बात करेंगे जिनसे एक टीम ही बन सकती है.
IPL के ये बेस्ट 11 खिलाड़ी बैठे रहे बेंच पर
1. क्रिस लिन (Chris Lynn)
आईपीएल (IPL) के इस संस्करण के पहले मैच में ही मुंबई इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी क्रिस लिन ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 49 रन बनाए थे. बदकिस्मती से वह मैच मुंबई के हाथ से फिसल गया और फिसल गए लिन के हाथ से मौके भी. टीम को अनुभवी विकेटकीपर की जरुरत थी तो क्विनटन डिकॉक को उनकी जगह मौका दिया गया. अगर बेंच में बैठे खिलाड़ियों की टीम बनाई जाए तो लिन से अच्छा सलामी बल्लेबाज नहीं मिलेगा.