आईपीएल 2021
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप T20 हमेशा से ही आक्रामकता की मांग करता है। फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी ही क्यों ना हो, खिलाड़ी को विपक्षी पर तेजी से प्रहार ही करना होता है। वैसे तो इस प्रारूप में हर एक टीम के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद हैं, लेकिन फिर भी सभी टीमों को आलराउंडर की जरुरत होती है जो गेंद और बल्ले, दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलवा सकें।

 दुनिया की सभी टीमों के पास ऐसे आलराउंडर मौजूद तो हैं, लेकिन कुछ ही हैं जिन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने दुनिया भर के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए प्रेरक का भी काम किया है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ आलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे और आप फैसला कीजिए कि कौन है दुनिया का बसे बेहतर आलराउंडर खिलाड़ी।

इन चार आलराउंडर खिलाड़ियों की T20 क्रिकेट में बोलती है तूती

4. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

शाकिब अलहसन

बांग्लादेश के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने ना सिर्फ अपनी राष्ट्रीय टीम बल्कि आईपीएल, सीपीएल और आईपीएल, सभी को मिलाकर कुल 15 विभिन्न टीमों के लिए अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। इन टीमों के लिए वो अभी तक कुल 341 T20 मैच खेल चुके हैं, जिनकी 312 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की है और 334 पारियों में गेंदबाजी की है।

 बल्लेबाजी करते समय शाकिब ने 45 बार नाबाद रहते हुए 19 अर्धशतकों की मदद से 5434 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 20.35 का और स्ट्राइक रेट 120.86 का रहा। साथ ही यह भी बता दें कि गेंदबाजी के दम पर उन्होंने 21.31 की औसत और 6.84 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 386 विकेट लिए हैं।

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse