स्टुअर्ट ब्रॉड ने सरेआम उड़ाया बेन स्टोक्स का मज़ाक, ट्वीट कर लिए जमकर मज़े, वायरल हुई चैट
Published - 15 Oct 2022, 01:18 PM

Ben Stokes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ अब समाप्त हो गई है. इंग्लैंड ने शुरुआती 2 मुकाबले अपने नाम कर 2-0 से श्रृंखला अपने नाम कर ली. जबकि तीसरा मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया. हालांकि तीसरे T20I में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) काफी चर्चा में रहे. उन्होंने कुछ ऐसा किया कि उनके साथी और इंग्लैंड के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड अपनी हंसी रोक नहीं पाए.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए Ben Stokes के मज़े
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी T20I में `दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर उनके सिर के ऊपर से एक ताबड़तोड़ शॉट मारा. ऐसे में नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े जोस बटलर शॉट खेलने के बाद रन भागने लगे.
वहीं स्टोक्स को लगा कि गेंद सीधा चौके के लिए जा रही है. जिसके चलते वह भागे नहीं. लेकिन जैसे ही उन्होनें देखा कि गेंद बाउंड्री पर फील्डर ने रोक ली. तो वह बहुत तेज़ रन के लिए दौड़े. ऐसे में वह फटाफट दूसरा रन भी लेना चाहते थे. ग़ौरतलब है कि वह दूसरे रन लेने के लिए जैसे ही भागे तो फिसल गए. ऐसे में वह दूसरा रन नहीं ले पाए. वहीं अब इस पूरी घटना को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड बेन स्टोक्स के मज़े लेते हुए नज़ए आए.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया मज़ेदार ट्वीट
बेन स्टोक्स के साथ घटी घटना के वीडियो को रिट्वीट करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने बेन को जमकर ट्रोल किया है. उन्होंने हसने वाले एमोजिस का इस्तेमाल करते हुए केप्शन में लिखा कि,
"खुद को इसे देखने से रोक नहीं पा रहा हू."
वहीं बेन स्टोक्स भी स्टुअर्ट के इस रिएक्शन पर चुप नहीं रहे. उन्होंने ब्रॉड को जवाब देते हुए कहा कि, 'Stu......'. बता दें कि यह दोनों खिलाड़ी काफी अच्छे दोस्त हैं और एक दोनों की अक्सर टांग खींचते रहते हैं.
Can’t stop watching this 😂 https://t.co/uwFa7LlDb8
— Stuart Broad (@StuartBroad8) October 14, 2022
Stu…………… https://t.co/9uQfqJ88M2
— Ben Stokes (@benstokes38) October 14, 2022
Tagged:
ben stokes AUS vs ENG 2022 stuart broad