Ben Stokes ने फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ भरी हुंकार, बाबर आजम को खुलेआम दी चेतावनी
Published - 08 Dec 2022, 12:06 PM

Ben Stokes: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच हाल ही में रावलपिंडी में खेला गया था. जिसमें मेहमान टीम इंग्लैंड ने 74 रनों से मेज़बानों को हरा दिया था. वहीं अब श्रृंखला का अहम और दूसरा मुकाबला 9 दिसंबर से मुल्तान में शुरू होने वाला है. जोकि दोनों टीमों के लिहाज़ से महत्वपूर्ण है. जहां इंग्लैंड दूसरा मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी. वहीं पाकिस्तान को इस सीरीज़ में बरकरार रहने के लिए हर हाल में जीतना होगा. वहीं अब इस रोमांचक मैच से पहले इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बड़ा बयान दिया है.
Ben Stokes ने दूसरे मैच से पहले दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच से पहले तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड और बेन फोक्स क्रमश: चोट और बीमारी के चलते बाहर हो गए थे. लेकिन अब दोनों खिलाड़ी मुल्तान टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट हैं. ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने विकल्पों पर बातचीत करते हुए कहा कि,
"हमें अपने सभी विभिन्न विकल्पों पर विचार करना होगा। मुझे लगता है कि कुछ अलग विकल्प हैं जो हम एक दूसरे के सामने रखने जा रहे हैं और समझें कि इस टेस्ट मैच को आजमाने और जीतने का सबसे अच्छा विकल्प क्या है क्योंकि हमारे पास कुछ अन्य कारक हैं जिनसे हमें जूझना है."
"इस समय हम अच्छी स्थिति में हैं"
स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि इस समय उनकी टीम अच्छी स्थिति में है. स्टोक्स ने यह भी कहा कि बीमारी के बाद भी हम पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 चुनने में कामियाब रहे. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा कि,
"इस समय हम अच्छी स्थिति में हैं. हमने खुद को उस स्थिति में पाया (पहले टेस्ट से पहले बीमारी) और हम अभी भी एक टीम चुनने में कामयाब रहे, जो एक मैच जीतने के लिए काफी मजबूत थी. जैसा कि मैंने कहा, हम किसी भी स्थिति में बातचीत कर सकते हैं. हमें क्या लगता है कि जीतने का सबसे अच्छा तरीका क्या है."
Tagged:
ben stokes PAK vs ENG 2022 PAK vs ENG England Cricket Team Pakistan Cricket Team