Ben Stokes compare harry brook With virat kohli

Ben Stokes: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच इस समय 3 मैचों की रोमांचक टेस्ट श्रृंखला खेली कजा रही है. जिसका दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला गया. रावलपिंडी के बाद अंग्रेज़ों ने मेज़बानों को दूसरा टेस्ट मैच भी 26 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने यह श्रृंखला भी अपने नाम कर ली. वहीं सीरीज़ जीतने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक की तुलना विराट कोहली से की है.

Ben Stokes ने हैरी ब्रूक को बताया विराट कोहली

ben stokes on Harry Brook

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले और दूसरे टेस्ट दोनों में शानदार शतक जड़ा था. वहीं दूसरे मैच की दूसरी पारी का शतक टीम के लिहाज़ से काफी ज़्यादा महत्वपूर्ण था. उनके उस शतक ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में सीरीज़ जीतने के बाद स्टोक्स (Ben Stokes) ने ब्रूक को लेकर स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि,

“वह उन दुर्लभ खिलाड़ियों में से एक है जिसे आप सभी प्रारूपों में देखते हैं और आप उसे हर जगह सफल होते हुए देख सकते हैं. यह शायद थोड़ी बड़ी बात है, लेकिन विराट कोहली उन लोगों में से हैं जिनकी तकनीक सरल है और हर जगह काम करती है. वह विपक्ष पर जो दबाव डालते हैं, हम वैसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं. ब्रूक भी एक ऐसा ही खिलाड़ी है जिसकी तकनीक तीनों प्रारूपों के अनुकूल है. वह हमेशा विपक्ष पर दबाव डालना चाहता है और उसने इंग्लैंड के लिए एक और मैच जीता है.”

“उनके साथ कप्तानी करना आसान है”

Harry Brook-Ben Stokes

बेन स्टोक्स ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि हैरी ब्रूक के साथ कप्तानी करना आसान है. उन्होंने कहा कि हैरी अपनी बल्लेबाज़ी से प्यार करता है. स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा कि,

“उनके साथ कप्तानी करना आसान है. वह बस अपने खेल के बारे में सोचता है, अपनी बल्लेबाजी से प्यार करता है, लगातार सुधार करना चाहता है और लगातार उस पर काम करता है. वह आपके ड्रेसिंग रूम के लिये बहुत अच्छा खिलाड़ी है.”

बता दें कि इससे पहले ब्रूक सितंबर के महीने में भी पाकिस्तान का दौरा कर रहे थे. जहां वह अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. हैरी ने अब तक इंग्लैंड का टेस्ट और T20 में ही प्रतिनिधित्व किया है.

यह भी पढ़े: ”मुझे कोई बहाना नहीं चाहिए”, टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने पर तुले रमीज़ राजा, खुलेआम BCCI को दी चेतावनी