सपने में भी रवींद्र जडेजा की बराबरी नहीं कर सकते बेन स्टोक्स, आंकड़े दे रहे हैं गवाही कौन है नंबर-1 ऑलराउंडर

Published - 12 Feb 2023, 08:35 AM | Updated - 24 Jul 2025, 06:01 AM

सपने में भी रवींद्र जडेजा की बराबरी नहीं कर सकते बेन स्टोक्स, आंकड़े दे रहे हैं गवाही कौन है नंबर-1 ऑ...

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनकर उन्होंने साबित कर दिया कि वह आखिर क्यों विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरो में से एक माने जाते है। उन्होंने लगभग 5 महीने के लंबे अंतराल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले टेस्ट मैच से वापसी की है। लेकिन, ऐसा इस मैच के दौरान एक बार भी नहीं लगा कि वह कभी क्रिकेट से दूर भी रहे थे।

उन्होंने मुकाबले में कुल 7 विकेट और 70 रनों की जबरदस्त पारी खेली। अक्सर फैंस हो या क्रिकेट के जानकर उनकी तुलना इग्लैंड टीम के टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान बेन स्टोक्स से करने लगते है। हालांकि, जो दिखता है वैसा होता नहीं है। बेन स्टोक्स और जडेजा (Ravindra Jadeja) की पिछली 10 टेस्ट पारियों की बात करे तो इग्लैंड के कप्तान कोसो दूर दिखाई पड़ते है। इसकी गवाई यह आकंड़े दे रहे है।

Ravindra Jadeja से बल्लेबाजी में पीछे है बेन स्टोक्स

Ravindra Jadeja

भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रविद्रं जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहद शानदार वापसी की । उनकी वापसी जरूरत से ज्यादा अच्छी रही। वह पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के विश्वास पर खरे भी उतरे है। इसी बीच क्रिकेट के जो जानकार जड्डू की तुलना बेन स्टोक्स से करते है उनके लिए यह करारा तमाचा है।

यह सब बाते हम हवा में नहीं बोल रहे बल्कि इस बात की गवाई बेन स्टोक्स की पिछली दस पारीया दे रही है। बेन स्टोक्स ने पिछली 10 पारियो में केवल 1 शतक ही मारा है। बल्कि हरफनौमाल खिलाड़ी जड्डू ने 2 शतक ठोके है। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 175 नाबाद रहा है। वह रनों के मामलो में भी जडेजा से पीछे दिखाई दे रहे है।

गेंदबाजो में स्टोक्स Ravindra Jadeja के पास भी नहीं भटकते

रवींद्र जडेजा के आसपास भी नहीं भटकते बेन स्टोक्स, इन आंकड़ो से साफ़ पता चल रहा कौन है दुनिया का नंबर-1 ऑलराउंडर 1

जडेजा (Ravindra Jadeja) बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी बेन स्टोक्स से कोसो आगे निकल गए है। पिछली 10 पारियों में जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। बेन स्टोक्स अपनी पिछली 10 पारियों में सिर्फ 8 विकेट ही अपने नाम कर पाए है जिसमें एक बार भी वो 5 विकेट नहीं ले पाए है। वही जड्डू ने 22 विकेट अपने नाम किये है जिसमें उन्होंने दो बार वो 5-5 विकेट भी अपने नाम किये है। वहीं जडेजा को आने वाले समय में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए 3 मैचो और खेलने है जिसकी शुरूआत 17 जनवरी से होने वाली है।

Tagged:

indian cricket team ravindra jadeja England Cricket Team रवींद्र जडेजा बेन स्टोक्स ben stokes