ICC

BEL vs SPA Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –ICC T20 World Cup Europe Qualifier C, 2022

BEL vs SPA ICC T20 World Cup Europe Qualifier C,2022 प्ले-ऑफ मैच डिटेल्स:

Oman D20 Dream11 Prediction Fantasy Cricket Tips Dream11 Team

BEL vs SPA के बीच तीसरा स्थान के लिए खेले जाने वाला प्ले-ऑफ मैच 4 जुलाई को Royal Brussels Cricket Ground, Brussels, Belgium में खेला जाएगा। यह मैच 2:30 PM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

BEL vs SPA ICC T20 World Cup Europe Qualifier C,2022 प्ले-ऑफ मैच प्रीव्यू:

ICC T20 World Cup Europe Qualifier C,2022 मे तीसरे स्थान के लिए आज के मुकाबले में BEL और SPA की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के टूर्नामेंट मे अभी तक के सफर पर नजर डाली जाए तो दोनों ही टीमें अपने अपने ग्रुप की सबसे मजबूत टीम थी लेकिन दोनों ही टीमों को अपने सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

BEL टीम POR टीम से अपना सेमीफाइनल मुकाबला 8 विकेट से हार गई है तो वही SPA टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में DEN टीम से 41 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। BEL टीम की तरफ से सज्जाद मुहम्मद,मुरीद एकरामी,मुनीब मुहम्मद जैसे खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है जबकि SPA  टीम की तरफ से यासिर अली, डेनियल डॉयल-काले,अवैस अहमद जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों ही टीम  शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टूर्नामेंट जीतने की दौड़ से बाहर हो गई है। आज दोनों ही  टीमें टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 

BEL vs SPA ICC T20 World Cup Europe Qualifier C,2022 प्ले-ऑफ मैच मौसम रिपोर्ट:

आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 12-15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

BEL vs SPA ICC T20 World Cup Europe Qualifier C,2022 प्ले-ऑफ मैच पिच रिपोर्ट:

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा। 

पहली पारी का औसत स्कोर:

पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल नजर आया है यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 131 रन है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड:

दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान नजर आई है। इसीलिए यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं।

संभावित एकादश BEL:

अजीज मोहम्मद, फहीम भट्टी, खालिद अहमदी, खालिद अहमदजई, मोहम्मद ओमिद, सज्जाद मुहम्मद, शेख शेराज (कप्तान), मुनीब मुहम्मद, मुरीद एकरामी, सबीर जाखिल, शेरी बट (विकेटकीपर)

संभावित एकादश SPA:

क्रिश्चियन मुनोज-मिल्स (कप्तान), डेनियल डॉयल-काले, जोश त्रेमबीथ-मोरो, मोहम्मद कामरान, लोर्ने बर्न्स, राजा अदील इकबाल, अवैस अहमद (विकेटकीपर), यासिर अली, हमजा सलीम डार, आतिफ महमूद, जुल्करनैन हैदर

BEL vs SPA ICC T20 World Cup Europe Qualifier C,2022 प्ले-ऑफ मैच ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

यासिर अली: यह SPA टीम के शानदार ऑलराउंडर हैं इन्होंने इस टूर्नामेंट के चार मैचों में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट चटकाए हैं और 105 रनों का योगदान दिया है। ड्रीम टीम मे यह कप्तान या उप कप्तान का सबसे बेहतरीन विकल्प है। 

डेनियल डॉयल-काले: यह SPA टीम के एक भरोसेमंद बल्लेबाज है इन्होंने इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 101 रन बनाए हैं। आज इनसे एक बार फिर एक अच्छी पारी की उम्मीद की जा सकती है। 

सज्जाद मुहम्मद: यह BEL टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है इन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक मात्र 3 मैच खेले हैं जिसमें इन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट चटकाए और अपनी टीम के लिए 26 रनों का योगदान दिया है। ड्रीम टीम के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। 

मुरीद एकरामी: BEL टीम  बाएं हाथ के इस धीमी गति के गेंदबाज ने  टूर्नामेंट के 4 मैचों में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए हैं और अपनी टीम के लिए 36 रनों का योगदान दिया है। यह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ड्रीम टीम में अच्छे अंक दिला सकते हैं। 

मुनीब मुहम्मद: यह BEL टीम के सलामी बल्लेबाज है इन्होंने अपने पिछले मैच में 35 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रनों की शानदार पारी खेली थी। BELटीम की तरफ से इनको ड्रीम टीम में शामिल किया जा सकता है। 

अवैस अहमद: यह SPA टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं यह बल्लेबाजी के साथ विकेट के पीछे से भी अच्छे अंक दिलाते हैं इसलिए इनको ड्रीम टीम में शामिल कराना एक सही निर्णय है। 

BEL vs SPA ICC T20 World Cup Europe Qualifier C,2022 प्ले-ऑफ मैच कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान:यासिर अली,डेनियल डॉयल-काले

उपकप्तान:सज्जाद मुहम्मद,मुनीब मुहम्मद

ड्रीम 11 टीम 1:

IMG 20220704 100413 835

विकेटकीपर:अवैस अहमद

बल्लेबाज:सबीर जाखिल,मुनीब मुहम्मद,डेनियल डॉयल-काले 

आल राउंडर:अजीज मोहम्मद,क्रिश्चियन मुनोज-मिल्स, खालिद अहमदजई,यासिर अली,  

गेंदबाज:मुरीद एकरामी,लोर्ने बर्न्स,सज्जाद मुहम्मद 

ड्रीम 11 टीम 2:

IMG 20220704 100418 082

विकेटकीपर:अवैस अहमद

बल्लेबाज:सबीर जाखिल, हमजा सलीम डार,मुनीब मुहम्मद,डेनियल डॉयल-काले 

आल राउंडर:अजीज मोहम्मद,खालिद अहमदजई,यासिर अली  

गेंदबाज:मुरीद एकरामी,मोहम्मद कामरान,सज्जाद मुहम्मद 

BEL vs SPA ICC T20 World Cup Europe Qualifier C,2022 तीसरा स्थान प्ले-ऑफ मैच विशेषज्ञ सलाह:

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद करती है इसलिए इस पर 1-3-4-3 के संतुलन के साथ जाना सही निर्णय रहेगा। 

BEL vs SPA ICC T20 World Cup Europe Qualifier C,2022 तीसरा स्थान प्ले-ऑफ मैच संभावित विजेता:

SPA के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। यह टीम ज्यादा संतुलित और बेहतर नजर आ रही है। 

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live

Ashish Khudania

Am a blog writer