''उससे सबका भरोसा उठ गया'', चेतन शर्मा के इस्तीफे की वजह आई सामने, खुद BCCI ने किया सनसनीखेज खुलासा

Published - 17 Feb 2023, 01:05 PM

Chetan Sharma

चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की जी मीडिया के एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद मुश्किले बढ़ती हुई नजर आ रही थी. उन्होंने विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने पर कई बड़े खिलासे किए थे. जिसके बाद चेतन शर्मा की चौतरफा आलोचना की जा रही थी. लेकिन उन्होंने तमाम सवाले से बचने के लिए शुक्रवार को बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर (Chief Selector) के पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद BCCI के एक अधिकारी ने इस मामले पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चेतन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Chetan Sharma ने खिलाड़ी और प्रबंधन का भरोसा खो दिया

Chetan Sharma on Virat and Rohit

दरअसल बीते दिनों एक स्टिंग ऑपरेशन में उन्होंने भारतीय क्रिकेट को लेकर कई खुलासे किए थे. उसमें उन्होंने विराट कोहली से कप्तानी जबरन विराट से कप्तानी छुड़वाने के लिए गांगुली को जिम्मेदार ठहराया था. वहीं फिटनेस को लेकर उन्होंने कहा खिलाड़ी इंजेक्शन के जरिए अपने आप को फीट करते थे.

स्टिंग ऑपरेशन इन तमाम सवालों के बाद चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा था. लेकिन उन्होंने खुद ही चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा भले ही दे दिया. लेकिन बीसीसी के एक अधिकारी का मानना है कि उन्होंने कोच, कप्तान और टीम प्रबंधन का भरोसा खो दिया है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीक करते हुए कहा,

''दरअसल शर्मा के इस्तीफे के पीछे सबसे बड़ी वजह विश्वास का खोना है.. कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने उन पर पूरी तरह से विश्वास खो दिया है. वह चयन समिति की बैठकों में टेबल पर नहीं बैठ सकते थे. क्योंकि उन्होंने सभी सम्मान खो दिए थे. इस्तीफा देकर उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी.''

Chetan Sharma ने स्टिंग ऑपरेशन में किए कई बड़े खुलासे

Chetan Sharma

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने यह भी आरोप लगाया कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की स्ट्रेस फ्रैक्चर से वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद थे.

उन्होंने यह भी दावा किया कि T20I कप्तान हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज उमेश यादव और दीपक हुड्डा नियमित रूप से उनके आवास पर जाते थे. चेतन ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच संबंधों के बारे में भी बात की और आरोप लगाया कि कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहंकार की लड़ाई थी.

शर्मा और पूरी चयन समिति को पहले ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था. उन्होंने पद के लिए फिर से आवेदन किया और उन्हें अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया. चेतन शर्मा ने भारत का प्रतिनिधित्व 23 टेस्ट और 65 एकदिवसीय मैचों में क्रमशः 61 और 67 विकेट अपने नाम किए.

यह भी पढ़े: “मुझे क्या मार रहा है…”, LIVE मैच में जडेजा की गेंद पर घायल हुए विराट कोहली, तो घटना के बाद कह दी ऐसी बात, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma Chetan Sharma jasprit bumrah bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.