BCCI को IPL प्रसारण से हो सकती है अरबों की कमाई, 5 साल के अंदर हो जाएगी मालामाल
Published - 21 Oct 2021, 06:44 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को आने वाले 5 सालों में फ्रेंचाईजी के प्रसारण से अच्छी-खासी कमाई हो सकती है. जिसके कई तरीके हैं. इसके बारे में हम आपको बताएंगे. लेकिन, उससे पहले बता दें कि अगले साल आईपीएल 2022 (IPL 2021) में दो नई टीमों की एंट्री हो रही है. यानी कि अब 8 टीमों के बजाय इस टूर्नामेंट में 10 टीमें उतरेंगी. इन दो नई टीमों के नाम का ऐलान तो नहीं हो सका है. लेकिन, ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि, 25 अक्टूबर को इन दो टीमों की नीलामी हो सकती है. हम रिपोर्ट में बात करेंगे बीसीसीआई (BCCI) को होने वाले फायदे के बारे में, इसलिए पूरी जानकारी के लिए ये रिपोर्ट जरूर पढ़ें.
5 साल के चक्र में किस तरह से बोर्ड को हो सकता है फायदा
दरअसल अगले 5 साल के चक्र (2023-2027) में आईपीएल के प्रसारण (टीवी और डिजिटल) अधिकारों से भारतीय बोर्ड 5 अरब डॉलर की कमाई कर सकता है. क्योंकि दो नई टीमों के आने से बोली लगाने की रेस में कई बड़े नाम शामिल हैं. 2018 से 2022 तक आईपीएल के लिए मौजूदा 5 साल के अधिकार (टीवी और डिजिटल) स्टार इंडिया के पास हैं.
बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने नाम ना उजागर करने की शर्त पर पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया कि निर्णय लेने की क्षमता वाले लोगों के मुताबिक मूल्यांकन जो अभी 16,347.50 करोड़ रुपये (2.55 बिलियन अमरीकी डालर) है. वो दोगुना से ज्यादा हो सकता है और 5 बिलियन अमरीकी डालर (वर्तमान विनिमय दर पर लगभग 36,000 करोड़ रुपये) तक पहुंच सकता है.
इतनी हो सकती है बोर्ड की कमाई
सूत्र ने यह भी खुलासा कि अमेरिका की एक जानी-मानी कंपनी है जिसने कुछ वक्त पहले ही बीसीसीआई (BCCI) को फीलर्स भेजकर आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए बोली लगाने में अपनी दिलचस्पी जताई थी. लेकिन, विदेशी कंपनी को ये अधिकार तभी मिल सकते हैं जब भारत में उसकी खुद की कोई कंपनी होगी. साल 2022 से आईपीएल खेलने वाली 10 टीमों के साथ मैचों की संख्या भी बढ़कर 74 हो जाएगी और किसी भी मामले में संपत्ति का मूल्यांकन भी बढ़ता है.
दो नई टीमों के साथ 7000 करोड़ से 10,000 करोड़ रुपये के बीच कुछ भी लाने के लिए प्रसारण अधिकार निश्चित तौर पर बढ़ेगा. ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि, आईपीएल प्रसारण अधिकार 4 बिलियन अमरीकी डालर से ऊपर और 5 बिलियन अमरीकी डालर तक हो सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आईपीएल संपत्ति खरीदने में रूचि दिखाने वाली किसी भी विदेशी कंपनी के पास भारतीय विंग का होना जरूरी है.
भारतीय बोर्ड को बड़ी बोली की होगी उम्मीद
BCCI 25 अक्टूबर को दुबई में निविदा आमंत्रण जारी करने की योजना बना चुका है. कहा जा रहा है कि, इसी दिन 2 नई टोमों अनाउंसमेंट होगी. ऐसे में भारतीय बोर्ड स्टार इंडिया और सोनी दोनों से ही ज्यादा से ज्यादा बोली की उम्मीद जता रहा है. जो आईपीएल की संपत्ति को अपने पास ही रखना चाहेंगी. इसकी पुष्टि खुद वरिष्ठ अधिकारी ने की है.
यह भी पढ़ें- अगर आईपीएल फ्रेंचाइजी को सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी को बनाए रखने की मिली अनुमति, तो इनमें से कौन से चेहरे आयेंगे नजर
Tagged:
IPL 2022 BCCI -IPL 2022 bcci