BCCI Approved ACA Plan of APL

APL: आज यानी शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से आंध्र क्रिकेट संघ के आंध्र प्रीमियर लीग के आयोजन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) की सफलता के बाद, आंध्र क्रिकेट संघ पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए आंध्र प्रीमियर लीग (APL) की मेजबानी करने का फैसला किया था। 22 जून से इस टूर्नामेंट की शुरुआत करने को लेकर कवायतें जारी है, इसी कड़ी में बीसीसीआई की ओर से मंजूरी भी मिल गई है। इस बात की जानकारी आंध्र क्रिकेट संघ के अधिकारी गोपीनाथ रेड्डी ने दी है।

ACA प्रमुख गोपीनाथ रेड्डी ने दी जानकारी

Andhra Premier League to commence on June 22

गोपीनाथ रेड्डी ने कहा कि आंध्र क्रिकेट संघ (ACA) ने सभी प्रारंभिक व्यवस्था कर ली है और उम्मीद है कि टूर्नामेंट सफलता के साथ शुरुआत होगा। उन्होंने कहा कि ACA जल्द ही फ्रेंचाइजी के आवेदनों के लिए निविदाओं की घोषणा करेगा और इसके बाद में नीलामी की प्रक्रिया भी की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को निर्धारित कार्यक्रम से पहले ही टूर्नामेंट से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।

22 जून से शुरू होने जा रहा है APL

Andhra Cricket Association announce Andhra Premier League for men and women from June

आंध्र क्रिकेट संघ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुरुषों के एपीएल (APL) टूर्नामेंट में छह टीमें होंगी और इस टूर्नामेंट का आयोजन 22 जून से 3 जुलाई तक शहर के वाईएसआर एसीए-वीडीए स्टेडियम में किया जाएगा, जबकि इसी लीग के महिला संस्करण की शुरुआत 4 टीमों के साथ 28 जून से हो जाएगी और फाइनल मुकाबला 3 जुलाई को खेला जाएगा। महिला APL के लीग मैच विजयनगरम में आयोजित किए जाएंगे, फाइनल मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।

इस शेड्यूल के अनुसार खेले जाएंगे APL मैच

Andhra T20 Schedule and Match Timings in India: When and Where to Watch Andhra T20 Match Live Streaming Online

इसके साथ ही आंध्र प्रदेश लीग के मैचों की टाइमिंग की बात की जाए तो प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुरुषों के एपीएल टूर्नामेंट में,19 मैच होंगे, जिसमें एक दिन में 2 मैच प्रतिदिन खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12.30 बजे खत्म होगा, इसके बाद दोपहर 1.30 बजे शाम 5 बजे तक दूसरा मैच खेला जाएगा।

पुरुष लीग में छह टीमों में सेशीर्ष चार अगले दौर और फाइनल खेलने के लिए आगे बढ़ेंगी। ये दोनों मैच शाम छह बजे से रात 9.30 बजे तक फ्लड लाइट में खेले जाएंगे। इसी तरह, महिला एपीएल में प्रतिदिन दो मैच होंगे। फाइनल 3 जुलाई को दिन के दौरान विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।