BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऐलान किया भारतीय महिला टीम का स्क्वॉड, ऐसा होगी तीनों फॉर्मेट का शेड्यूल

Published - 25 Aug 2021, 07:34 AM

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऐलान किया भारतीय महिला टीम का स्क्वॉड, ऐसा होगी तीनों फॉर्मेट का शेड...

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और सीमित ओवर की होने वाली सीरीज के लिए महिला टीम की अनाउंसमेंट कर दी है. इस बार टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. तो वहीं कुछ वक्त से टीम से बाहर चल रही महिला खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है. कंगारूओं के खिलाफ किन महिला क्रिकेटरों को जगह मिली है, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए....

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने घोषित की महिला टीम

BCCI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज गेंदबाज मेघना सिंह और रेणुका सिंह ठाकुर को पहली बार भारतीय टीम में जगह दी गई है. इसके साथ ही बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया को कंगारू के खिलाफ 3 वनडे, एक डे-नाइट टेस्ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने है. जिसके लिए पूरी टीम 29 अगस्त को भारत से विदेशी दौरे के लिए रनावा होगी.

बीसीसीआई (BCCI) चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ की बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को तीनों फॉर्मेट के लिए टीम में शामिल किया है. लेकिन, प्रिया पूनिया और इंद्राणी रॉय को इस बार टीम में नजरअंदाज कर दिया गया है. फिलहाल घुटने की चोट और कोविड-19 से संक्रमित होने की वजह से इंग्लैंड दौरे को अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी ने मिल कर दिया था. ऐसे में टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ी मेघना सिंह और रेणुका को शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज का होगा ऐसा शेड्यूल

बीसीसीआई (BCCI) चयनकर्ताओं ने मिताली राज की अगुआई में एकमात्र टेस्ट और एक दिवसीय सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. जबकि टी20 सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम की अनाउंसमेंट की है. इस दौरे का आगाज ODI सीरीज से होगा. इस श्रृंखला का पहला मैच नॉर्थ सिडनी ओवल में 19 सितंबर को खेला जाएगा. दूसरा और तीसरा मैच जंक्शन ओवल में 22 और 24 सितंबर को आयोजित होगा.

एकदिवसीय सीरीज खत्म होने के बाद 30 सितंबर से गुलाबी गेंद के एकमात्र टेस्ट की मेजबानी पर्थ करेगा. आखिर में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के सभी मैच नॉर्थ सिडनी ओवल में खेले जाएंगे. पहला मैच 7 अक्टूबर, दूसरा मैच 9 और तीसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस दौरे के लिए रवाना होने से पहले भारतीय महिला खिलाड़ी बेंगलुरू में ट्रेनिंग कर रही हैं.

ऑस्ट्रेलिया में पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ियों को 14 दिन के क्वारंटीन प्रक्रिया से गुजरना होगा. आगामी साल न्यूजीलैंड में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप की तैयारी के मुताबिक यह टूर्नामेंट टीम इंडिया के लिए खासा मायने रखता है.

एकमात्र टेस्ट और ODI सीरीज के लिए BCCI द्वारा घोषित की महिला टीम

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष और एकता बिष्ट.

टी20 के लिए घोषित की गई 17 सदस्यीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और रेणुका सिंह ठाकुर.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारतीय महिला क्रिकेट टीम बीसीसीआई हरमनप्रीत कौर मिताली राज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.