भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं. जहां उन्होंने एक बार फिर अपनी रफ्तार का जलवा दिखाते हुए सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 155 kpm की रफ्तार से आग उगलती गेंद फेंकी थी.
जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे थे. वहीं अब उनके दोस्त और हैदराबद सनराइजर्स के साथी खिलाड़ी विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) ने उमरान की तेज गेंदबाजी कई बड़े राज खोलते मजेदार प्रतिक्रिया दी है. जिन्हें जानकर आप भी मन ही मन मुस्कुराने पर मजबूर हो जाएंगे
Umran Malik की तेज गेंदबाजी के दोस्त ने खोले कई राज

उमरान मलिक (Umran Malik) ने घरेलू क्रिकेट में जम्मू-कश्मीर से खेलकर आईपीएल में जगह बनाई. इस दौरान उन्होंने अपनी रफ्तार कहर भी दिखाया. उमरान ने पिछले साल एक गेंद करीब 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. जबकि वे इससे पहले भी 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार वाली गेंद फेंक चुके हैं.
वहीं हाल ही में लंका के खिलाफ पहले मैच में खिलाफ 155 kph की रफ्तार की गेंद फेंकर सुर्खियों में बने हुए हैं इसी बीच उमरान के लंबे समय के दोस्त और उनके जम्मू-कश्मीर और अब सनराइजर्स हैदराबाद के साथी विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा
”उसका है कि मार ही देना है बल्लेबाज को और नेट पे तो नो-बॉल का कोई कॉन्सेप्ट है नहीं। तो वो 22 गज की पिच मात्र 18 गज की हो जाती है और अगर 4 लोगों ने वाह उमरान वाह कर दिया फिर आपको भगवान ही बचा सकते हैं।”
“उसको फेस करने के बाद 135 kph वाले हलवा लगते हैं”
क्रिकेट मैदान पर अमूमन देखा जाता है कि तेज गेंदबाजी करने वाले बॉलरों के बाद जब मध्यम गति के गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है तो उनके खिलाफ खेलना बल्लेबाज के लिए आसान हो जाता है.
वहीं विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) ने आगे बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि नेट्स पे तो उमरान 160 kph डालता है उसको खेलने के बाद 135 kph वाले तो हलवा लगते हैं.” आईपीएल मिनी ऑक्शन में विवरांत शर्मा को सनराईजर्स हैदराबाद ने 2.60 करोड़ में खरीदा था. ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी इस साल SRH के खेमें एक साथ नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: “2 दिन में सब सुधार दूंगा”, नायक फिल्म के अनिल कपूर बनना चाहते हैं शाकिब अल हसन, बांग्लादेश बोर्ड को दे डाली ऐसी नसीहत