भारत को टक्कर देने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल, स्टार स्पिनर 'अश्विन' को अपने खेमे में किया शामिल, वायरल हुआ VIDEO

AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में महज 7 दिन का वक्त शेष है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के लिहाज से भारत के लिए बेहद अहम होने वाली है। इस श्रृंखला के लिए कंगारू टीम भी भारतीय सरजमीं पर पहुंच चुकी है और अपना अभ्यास सत्र भी शुरू कर दिया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ उतरने से पहले एक बड़ी चाल चली है। अश्विन से निपटने के लिए उन्होंने इसी गेंदबाज का सहारा लिया है। इसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने लिया भारतीय गेंदबाज का सहारा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के बीच 4 मैचों की टेस्ट यानी बर्डर गावस्कर ट्रॉफी 9 जनवरी से खेली जानी है। इसका पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत पहुंच कर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। टीम इंडिया को शिकस्त देने के लिए कंगारू खिलाड़ियों ने भारतीय स्पिनर का सहारा लिया है।

भारतीय टीम के गेंदबाजों का डर इस कदर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सता रहा है इसके लिए उन्होंने कश्मीर से स्पिनर महेश पीथिया को ट्रेनिंग सेशन के लिए नेट बॉलर के तौर पर अपनी टीम से जोड़ा है। जिसका एक वीडियो अब काफी सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, वायरल वीडियो में महेश पीथिया ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, मार्नस लबुशने और एलेक्स कैरी को गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

दिलचस्प बात यह है कि उनका बॉलिंग एक्शन बिल्कुल अश्विन की तरह है। वो बल्लेबाजों के खिलाफ कैरम बॉल को कैरम बॉल की प्रैक्टिस कराते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कंगारू टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी उनकी शानदार गेंदबाजी की तारीफ करते हुए भी नजर आए।

ऑस्ट्रेलिया ने ढूंढा अश्विन से नपटने का तोड़

जडेजा, अक्षर नही... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना है तो अश्विन और इस स्पिनर को खेलना चाहिए' | thelallantop

यह ऑस्ट्रेलियाई टीम (AUS vs IND) के खौफ को दिखाता है, क्योंकि हर कोई जानता है कि भारतीय पिचों पर स्पिन का दबदबा रहता है। ऐसे में अगर आपको यहां अपने बल्ले से कमाल करना है तो फिर स्पिन को बेहतर तरीके से खेलना होगा। टीम इंडिया भी स्पिनर्स की फौज के आधार पर कंगारू टीम को मात देने में जुटी हुई है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय ऑलराउंडर रविद्र जडेजा और रविचद्र अश्विन के लिए अलग से तैयारी भी कर रही हैं। दोनों ही बांये हाथ के स्पिनर हैं और पिछली सीरीज में में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जमकर परेशान किया है। यही कारण है कि कंगारू बल्लेबाज इस बार कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर

दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली

तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला

चौथा टेस्ट-  9 से 13 मार्च, अहमदाबाद