NW vs INDW: बाग्लादेश देश जैसी टीम से नहीं जीत पा रही टीम इंडिया, पहले वनडे में मिली में 40 रनों से हार
NW vs INDW: बाग्लादेश देश जैसी टीम से नहीं जीत पा रही टीम इंडिया, पहले वनडे में मिली में 40 रनों से हार

BANW vs INDW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है. टी 20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. रविवार 16 जुलाई (BANW vs INDW) को वनडे सीरीज का पहला मैच ढाका में खेला गया. जिसमें बांग्लादेश महिला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों पर ढेर हो गई.

वही इस लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 113 रनों पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और मेजबान टीम ने यह मैच (DLS Method) से 40 रनों से जीत लिया.

BANW vs INDW: बांग्लादेश ने भारत को थमाई शर्मनाक हार

BANW vs INDW: 50 ओवर के मैच में 120 रन भी नहीं बना सकी टीम इंडिया, बांग्लादेश के सामने दूसरी बार कटाई देश की नाक, मिली शर्मनाक हार
Bangladesh Women vs India Women

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने (BANW vs INDW) वनडे सीरीज में जीत के साथ शुरूआत की है. इस सीरीज का पहला वनडे रविवार को ढाका में खेला गया. जिसमें बांग्लादेश ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) को 40 रनों से धूल चटा दी.

बांग्लादेश महिला टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों पर ढेर हो गई. वही इस लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया 113 रनों ढेर हो गई. इस मैच में बांग्लादेश की ओर इस मैच कप्तान निगर सुल्ताना 64 गेंदों में 39 रनों की कप्तानी पारी खेली. वह इस मैच में सर्वाधिक पारी खेलने वाली खिलाड़ी रही. उनके अलावा किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज से 20 रनों का आकंड़ा नहीं छुआ.

भारतीय बल्लेबाजों ने कटाई नाक

BANW vs INDW: 50 ओवर के मैच में 120 रन भी नहीं बना सकी टीम इंडिया, बांग्लादेश के सामने दूसरी बार कटाई देश की नाक, मिली शर्मनाक हार
Harmanpreet Kaur

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने पहले वनडे में मेजबान टीम के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. कोई भी भारतीय बल्लेबाज 20 रनों का आकंड़ा पर नहीं कर पाया. दिप्ती शर्मा मात्र एक ऐसी बल्लेबाज रही. जिन्होंने 20 रन बनाए बनाए.

जबकि कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका. पारी की शुरूआत करने आईं प्रिया पूनिया 10 और स्मृति मंधाना 11 रनों की पारी खेली. जबकि मिडिल ऑर्डर ने भी पूरी तरह से निराश किया यस्तिका भाटिका 15, कप्तान हरमनप्रीत कौर 5 रन पर ढेर होई. जबकि जेमिमा 10 स्नेहा राण बिना खाता खोले आउट हो गई. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया ने तू चल मैं आई वाल गेम खेल रही है.

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने शतक के बाद सुबह 4:30 बजे पिता को किया फोन, पूछा ऐसा सवाल कि फूट-फूट कर गिरे आंसू

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...