Posted inCricketNews

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत दर्ज कर बदल दी पॉइंट्स टेबल की तस्वीर

Capture 89

आईपीएल 2021 का रोमांच चरम पर है. आज 18 अप्रैल को दो मैच खेले गए. पहला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच तो दूसरा दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. दोनों ही मैच हाई स्कोरिंग रहे. पहला मैच बैंगलोर ने 38 रन से तो दूसरा मैच दिल्ली के लड़ाकों ने 6 विकेट से जीत लिया. कोहली की टीम ने दिखा दिया कि वो इस बार जीतने के ही इरादे से हर बार मैदान पर आ रहे हैं.

आरसीबी की यह सीजन में लगातार तीसरी जीत रही. वहीं दिल्ली की यह तीसरे मैच में दूसरी जीत रही. सभी टीमें पूरी ताकत लगा रही हैं प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए. इसी क्रम में हम बात करेंगे कि फिलहाल पॉइंट टेबल में कौन सी टीम कौन से स्थान पर काबिज है.

आरसीबी ने लगाई जीत की हैट्रिक

RCBBangalore

आईपीएल के मौजूदा पॉइंट टेबल में टॉप 4 में शामिल टीमों की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने सीजन में लगातार तीन मैच जीत कर 6 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है. तो वहीं आज सीजन में तीन मैचों में दो जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के 4 अंक हो गए और वो सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गई. जबकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दो मैच जीतकर 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर और चेन्नई +0.616 रनरेट के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है.

दो मैच हारकर पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर

punjab kings

पॉइंट टेबल में अंतिम 4 टीमों की बात करें तो संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने पांचवें स्थान पर 2 अंकों के साथ कब्ज़ा किया हुआ है. वहीं ओएन मॉर्गन की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स तीन मैचों में एक जीत और 2 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है। आज का मैच हारने के बाद पंजाब किंग्स 3 मैचों में 2 हार और 2 अंकों के साथ सातवें स्थान पर काबिज है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में लगातार 3 हार के बाद आठवें स्थान पर अपना खूंटा गाड़ किया है.

आईपीएल 2021 का मौजूदा पॉइंट्स टेबल

   TEAM     M    W   L  PT  NRR
    RCB
    3     3     0
   6  +0.750
    DC     3    2    1
   4
 +0.453
   MI
    3
   2    1   4  +0.367
  CSK
    2
   1    1   2
 +0.616
   RR
    2
   1     1   2
 +0.052
   KKR      3
   1    2
  2  +0.633
   PBKS
    3
   1    2
  2   -0.967
   SRH
    3    0
   3
  0  -0.483