IND vs BAN - Bangladesh Probable XI

IND vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप 2022 में अपना चौथा मुकाबला कल यानि 2 नवंबर को भारत के खिलाफ खेलने वाली है। ग्रुप-2 की इन दोनों टीमों का भविष्य इस मुकाबले से तय होने वाला है क्योंकि सिर्फ नेटरनरेट के अंतर के चलते पॉइंट्स टेबल पर भारत दूसरे और बांग्लादेश तीसरे स्थान पर काबिज है।

ऐसे में एडिलेड ओवल में होने वाली इस भिड़ंत के मायने दोनों टीमों के लिए बढ़ जाते हैं। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है, जिसका फायदा उठाते हुए अब वह टीम इंडिया को भी कड़ी चुनौती देने को तैयार है। आइए जानते हैं शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली यह टीम भारत (IND vs BAN) के खिलाफ किस प्लेइंग एलेवन के साथ उतर सकती है।

नजमुल हुसैन शंटो और सौम्य सरकार कर सकते हैं पारी की शुरुआत

Bangladesh's Najmul Hossain Shanto walks back to the pavilion after his dismissal during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between...

सबसे पहले बात की जाए बांग्लादेश की सलामी जोड़ी की तो यहां पर नजमुल हुसैन शंटो और सौम्य सरकार पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। पावरप्ले का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करने में माहिर यह जोड़ी भारत के तेज गेंदबाजों को बेअसर कर सकते हैं। नजमुल अभी तक टी20 विश्वकप 2022 में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है।

उन्होंने 3 मैचों में 105 रन बनाए हैं, दूसरी ओर सौम्य सरकार के हर्फ़नमौला खिलाड़ी है जो की किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में माहिर है लेकिन फिलहाल उन्हें सलामी बल्लेबाज की भूमिका दी हुई है। हालांकि अबतक वह उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। सरकार ने 3 मैचों में 29 रनों का मामूली योगदान दिया है।

लिटन दास और शाकिब अल हसन मिडल ऑर्डर में संभाल सकते हैं मोर्चा

Bangladesh's Litton Das runs between the wickets during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between Bangladesh and Zimbabwe at The...

वहीं मिडल ऑर्डर में लिटन दास और शाकिब अल हसन बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करते हुए नजर आ सकते हैं। लिटन दास के लिए अभी तक यह टूर्नामेंट उम्मीद के मुताबिक नहीं गुजरा है, लेकिन उनका अनुभव किसी भी मौके पर टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकालन में कारगर साबित हो सकता है। इसके अलावा शाकिब अल हसन बतौर कप्तान और ऑल राउंडर बांग्लादेश टीम की रीढ़ है। भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी शानदार है, जिसके चलते शाकिब का खेलना तय है।

आफ़िफ होसेन हो सकते हैं बांग्लादेश के फिनिशर

Bangladesh's Afif Hossain bumps glove with Najmul Hossain Shanto as he walks off the field after his dismissal during the ICC men's Twenty20 World...

एशिया कप 2022 में अपने हुनर का परचम लहरान वाले आफ़िफ होसेन टी20 विश्वकप में भी अपनी जबरदस्त फॉर्म पर बने हुए हैं। इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ तूफ़ानी फिफ्टी जड़ कर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला था। अंत के ओवर में वह बेहद घातक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। वहीं उनका साथ देते हुए मुसद्देक हुसैन भी फिनिशर की भूमिका अदा करते हुए नजर आ सकते हैं।

 ऐसा हो सकता है बांग्लादेश का गेंदबाजी क्रम

Mosaddek Hossain and Bangladesh celebrate winning the ICC Men's T20 World Cup match between Bangladesh and Zimbabwe at The Gabba on October 30, 2022...

अंत में बात की जाए बांग्लादेश की गेंदबाजी की तो टी20 विश्वकप 2022 में यह डिपार्टमेंट इस टीम की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है। मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद के रूप में 2 गेंदबाजों ने विपक्षी टीमों के बखियां उधेड़कर रखी हुई है। खासकर तस्कीन इस टूर्नामेंट में आग उगल रहे हैं।

नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने पहली 2 गेंदों पर ही 2 बल्लेबाजों को चलता कर दिया था। वहीं वह अबतक 3 मैचों में लाजवाब अंदाज में 8 विकेट अपने खाते में जोड़ चुके हैं। इन दोनों गेंदबाजों का साथ देते हुए सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, अफीफ होसेन और हसन महमूद गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

IND vs BAN मैच में बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-XI

बांग्लादेश – नजमुल हुसैन शंटो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मुसद्देक हुसैन, नुरुल हसन, यासिर अली, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।