रूबेल हुसैन और विराट कोहली की नोक झोंक
इस लिस्ट में अगला किस्सा भी रूबेल हुसैन से ही जुड़ा हुआ है, 2011 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की रूबेल से तीखी नोकझोंक हुई थी। फिर 2015 वर्ल्ड कप में रुबेल ने कोहली को आउट कर मजेदार अंदाज में जश्न मनाया। हालांकि, दोनों मुकाबलों में, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ आराम से जीत हासिल की।
टीम के साथियों तमीम इकबाल और तस्किन अहमद के साथ एक फेसबुक लाइव सत्र के दौरान हुसैन ने भी उस प्रतिद्वंद्विता को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, ‘मैं अंडर-19 के दिनों से विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ खेला हूं। इसलिए अंडर-19 के दिनों से मेरे साथ उनके साथ चीजें चल रही हैं। अंडर-19 के दिनों में वह काफी स्लेजिंग करते थे, अब यह इतना नहीं हो सकता है।
यह भी पढ़ें – “हम आसानी से नहीं जीतेंगे”, बांग्लादेश से भिड़ने से पहले ही Rohit Sharma के फूले हाथ-पांव, दिया चौंकाने वाला बयान
Comments are closed.