BAN vs IND: शतक से चूके श्रेयस, तो अश्विन-कुलदीप बने संकट मोचक, भारत ने पहली पारी में बनाए 404 रन
Published - 15 Dec 2022, 07:30 AM

BAN vs IND: बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आज यानि 15 दिसम्बर को दूसरा दिन है। पहले दिन के खेल में चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर के बूते भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए थे। वहीं दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन बना डाले हैं। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने समझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के हर सवाल का मुनासिब जवाब दिया है। अब बांग्लादेश को पहली पारी से मुकाबले में पकड़ बनाने के लिए 404 रन का आंकड़ा पार करते हुए बड़ी बढ़त भी हासिल करनी होगी।
BAN vs IND: 14 रन से शतक से चूके श्रेयस अय्यर
पहले दिन का खेल भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के लिए मिला जुला रहा था, एक तरफ जहां चेतेश्वर पुजारा के 90 रन और श्रेयस अय्यर के नाबाद 82 रन के बूते टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना डाले थे। वहीं बांग्लादेश ने भी 6 विकेट हासिल कर लिए थे, दूसरे दिन पारी को आगे लेकर जाने का जिम्मा श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने उठाया।
हालांकि मुकाबले के आधे घंटे के भीतर ही अय्यर 86 रन पर चलते बने। उन्हें इबादत हुसैन ने क्लीन बोल्ड कर दिया था, 293 के संयुक्त स्कोर पर भारत ने अपना 7वां विकेट गंवाया। जिसके चलते पारी जल्दी ही सिमटने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन बांग्लादेश और 8 विकेट के बीच में रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की जोड़ी खड़ी हो गई है।
रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव बने संकट मोचक
293 पर 7 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया किसी बड़े स्कोर की ओर अग्रसर होती हुई नजर नहीं आ रही थी। मेहदी हसन मिराज और तेजुल इस्लाम ने अपनी फिरकी से लगातार दबाव बनाए रखा था। इस मुश्किल परिस्थिति में रविचन्द्रन अश्विन ने पारी को आगे लेकर जाने का जिम्मा उठाया, जिसमें उनका बखूबी साथ निभाते हुए कुलदीप यादव ने भी शानदार और धैर्य भरी बल्लेबाजी का मुजायरा किया।
8वें विकेट के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 200 गेंदों के भीतर 92 रन की साझेदारी हुई। 385 के संयुक्त स्कोर पर भारत ने अश्विन को खोया था जिन्होंने 58 रन बनाए थे। वहीं कुलदीप ने भी 40 रन का यहां योगदान दिया। जिसके बूरे भारत ने 404 रन का आंकड़ा हासिल किया है, हालांकि इसमें उमेश यादव ने भी 10 गेंदों में 15 रन बनाए।
यह भी पढ़ें - दोहरे शतक के बाद Ishan Kishan ने रणजी में मचाई तबाही, Sanju Samson की टीम के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी
Tagged:
team india BAN vs IND Test BAN vs IND 2022 BAN vs IND