पाकिस्तान और हांगकांग के बीच एशिया कप 2022 के ग्रुप चरण का आखिरी और छठा मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में हांगकांग की टीम ने टॉस जीत कर बाबर आजम (Babar Azam) की पलटन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम कुछ खास नहीं रही। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में ही लगा। टीम ने अपने कप्तान को पहले विकेट के रूप में गंवाया। एहसान खान ने बाबर को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Babar Azam के रूप में पाकिस्तान को लगा पहला झटका
पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला विकेट पारी के तीसरे ओवर में खोया। पाकिस्तान की पारी का तीसरा ओवर हांगकांग गेंदबाज एहसान खान लेकर आए। वह कप्तान के भरोसे पर खड़े उतरे और विपक्षी टीम के धाकड़ बल्लेबाज को आउट किया। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का विकेट अपने नाम किया। उन्होंने आठ गेंदों पर नौ रन बनाए और एहसान के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान महज ही चौका जड़ा। उनके आउट होने तक टीम का स्कोर 13 रन था। उनके आउट होने के बाद क्रीज़ पर फखर जमान आए।
यहां देखें वीडियो –
*💥 WICKET:* 🎯 🎳 Pakistan 🇵🇰 13/1 (2.5/20 ov, lost the toss) v Hong Kong 🇭🇰
Babar Azam c & b Ehsan Khan 9 (8)
Ehsan Khan 0.5-0-6-1 🔰 pic.twitter.com/eRoIADXWiA— Muhammad Irfan (@Muhamma04263819) September 2, 2022
अब तक शांत नजर आया है Babar Azam का बल्ला
पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2022 का एक मुकाबला खेल चुका है। टीम को हांगकांग और भारत के साथ ग्रुप ए में शामिल किया गया था। जिस वजह से उन्होंने अपने पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की धाकड़ टीम का सामना किया, जहां टीम को भारत ने 5 विकेट से कड़ी शिकस्त दी। इस मुकाबले में टीम कप्तान बाबर (Babar Azam) ने 10 रन बनाए और भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। वहीं, शुक्रवार को खेले जा रहे मुकाबले में भी उनका बल्ला शांत नजर आया।