Babar Azam and Virat Kohli

PAK vs HK: पाकिस्तान बनाम हांग-कांग एशिया कप 2022 के छठे मैच में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) महज 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। आज यानि 2 सितंबर को ग्रुप-बी की पाकिस्तान और हांग-कांग सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ रही है।

हांग-कांग के कप्तान निजाकत खान ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। उनके द्वारा चला गया ये पैंतरा बिल्कुल सही साबित हुआ क्योंकि विरोधी टीम के कप्तान बाबर आजम शुरुआती 3 ओवर के भीतर ही पवेलियन लौट गए। जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस ने बौखलाहट में मजेदार रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।

Babar Azam लगातार दूसरी बार हुए सस्ते में आउट

Babar Azam
Babar Azam

बाबर आजम मौजूदा समय में आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज है। पाकिस्तानी कप्तान की तुलना विश्वभर के तमाम दिग्गज बल्लेबाजों के बीच की जाती है। लेकिन एशिया कप 2022 में अबतक बाबर के बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। पहले भारत के खिलाफ खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें सस्ते में चलता कर दिया था और अब हांग-कांग के खिलाफ भी बाबर सिर्फ 9 रन बना कर पवेलियन की राह लौट चुके हैं। उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी फैंस ने विराट कोहली के साथ हाथ मिलाने के वाक्य को याद करते हुए बाबर आजम को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

विराट कोहली से हाथ मिलाने पर ट्रोल हुए Babar Azam