"कुछ पढ़ाई पर भी ध्यान दे लेते", बाबर आजम को जिम्बाब्वे की गलत स्पेलिंग लिखते देख फैंस की भी छूटी हंसी, उड़ाई जमकर खिल्ली

Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सफ़र एक भयानक सपने जैसा ही नज़र आ रहा है, भारत के खिलाफ पहला मैच गवां कर टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना दूसरा मैच भी हार चुकी है. इस हार के बाद से ही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. पाक तेम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) अपने टीम के फैसलों के अलावा अब अपनी इंग्लिश की वजह से एक बार फिर से काफी ट्रोल किये जा रहे है.

ज़िम्बाब्वे की स्पेल्लिंग भी नहीं आती – Babar Azam

Babar Azam
Babar Azam

ज़िम्बाब्वे से हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल नज़र आ रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर बाबर आज़म साल 2015 में किये गये ट्वीट की वजह से काफी ट्रोल किये जा रहे है. बाबर आज़म (Babar Azam) ने इंग्लिश में  ‘आपका स्वागत है जिम्बाब्वे लिखा था लेकिन जिम्बाब्वे लिखने में उन्होंने गलती कर दी. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर उनके इस पुराने ट्वीट को यूजर्स रिट्वीट करके कमेंट करके बाबर को ट्रोल कर रहे है.

सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

सेमीफाइनल की राह हुई बहुत मुश्किल

ZIM vs PAK 2022-icc t20 wc 2022

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है. टीम को पहले मैच में भारत ने हराया और फिर जिम्बाब्वे से शिकस्त झेलने के बाद उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब उसे अपने बाकी तीनों मैच ना सिर्फ जीतने होंगे बल्कि बेहतर रन रेट के लिए बड़ी जीत की भी जरूरत होगी. इसके साथ-साथ पाक को दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा. इस बीच टीम के कप्तान बाबर आजम को ट्रोल किया जा रहा है.