IPL में अय्यर ने जिसे दो कौड़ी का समझा, वही निकला असली हीरा, दिलीप ट्रॉफी में शतक जड़कर दिया करारा जवाब

Published - 22 Sep 2022, 10:47 AM

Shreyas Iyer-Baba Indrajith

Baba Indrajith: वेस्ट ज़ोन और साउथ ज़ोन के बीच दिलीप ट्रॉफी 2022 का फ़ाइनल मुकाबला कोयम्बटूर में खेला जा रहा है. जिसमें अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली वेस्ट ज़ोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. फैसले के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट ज़ोन की टीम 270 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. वहीं इसके जवाब में साउथ ज़ोन की ओर से बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) ने चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए अपने ही आईपीएल कप्तान श्रेयस अय्यर के खिलाफ एक शानदार शतकीय पारी खेलकर सनसनी मचा दी.

Baba Indrajith ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में जड़ा शतक

आपको बता दें कि साउथ ज़ोन की पारी की शुरुआत काफी ज़्यादा खराब रही थी. टीम ने अपने स्टार ओपनर मयंक अग्रवाल को महज़ 30 रन के स्कोर पर खो दिया था. वहीं अच्छी लय में लग रहे रोहन कून्नूम्मल भी 31 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए.

वहीं इसके बाद मैदान पर साउथ ज़ोन के लिए बल्लेबाज़ी करने आए बाबा इंद्रजीत ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने न सिर्फ टीम के गिरते विकेट पर ब्रेक लगाई बल्कि रनों की रफ्तार को भी तेजी दी. उनके (Baba Indrajith) सामने वेस्ट ज़ोन के गेंदबाज़ भी फीके पड़ते नज़र आ रहे थे.

बिना किसी गलती के इस युवा खिलाड़ी ने एक छोर से बल्लेबाज़ी जारी रखी और देखते ही देखते इंद्रजीत अच्छी लय पकड़ते ही तूफानी शतक जड़ दिया. बता दें कि इस दौरान बाबा इंद्रजीत ने 14 चौकों की मदद से इस 188 रन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली.

बाबा इंद्रजीत ने अपने आईपीएल कप्तान के खिलाफ जड़ा शतक

Baba Indrajith-Shreyas Iyer

आईपीएल 2022 में बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. जिसके कप्तान भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर हैं. हालांकि श्रेयस की आगुवाई में टीम का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा था. केकेआर ने आईपीएल 2022 की अंकतालिका में छठे पायदान पर अपना सीज़न खत्म किया था.

वहीं बाबा इंद्रजीत को भी इस साल आईपीएल में श्रेयस अय्यर ने महज 3 मैचों में मौका दिया था. लेकिन, वो तीनों ही मुकाबले में खुद को कुछ खास साबित करने में नाकाम रहे थे. उन्होंने 3 मैचों में 7 की औसत से महज़ 21 रन बनाए थे. जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.

देखा जाए तो इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को केकेआर ने काफी कम मौके दिए थे. जिसका नुकसान भी फ्रेंचाइजी को काफी ज़्यादा हुआ. क्योंकि जिस शैली के बाबा इंद्रजीत बल्लेबाज़ हैं, वह केकेआर के लिए आईपीएल 2022 में अहम भूमिका निभा सकते थे और टीम को अपने दम पर जीत भी दिलवा सकते थे.

Tagged:

IPL 2022 kkr Baba Indrajith West Zone vs South Zone shreyas iyer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.