Axar Patel: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला सेंट्रल पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया 3-1 की अजेय बढ़त के साथ मैदान में उतरी थी. रोहित, सूर्यकुमार और भुवनेश्वर जैसे खिलाडियों की आराम देकर मैच में ईशान किशन और कुलदीप यादव को मौका दिया.
मैच में 88 रन की जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस मैच अपने नाम किया और सीरीज पर 4-1 से अपना कब्ज़ा किया. भारत की इस जीत के हीरो रहे भले ही श्रेयस अय्यर रहे लेकिन गेंदबाज़ी में अक्षर पटेल ने कमाल का प्रदर्शन करके सभी को हैरान ही कर दिया.
अक्षर पटेल ने किया वेस्टइंडीज़ को चित
मैच में इंडियन टीम ने आज युवा खिलाडियों को भरोसा जताया. ऐसे में बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा स्कोर बनाया लेकिन वेस्टइंडीज़ के टॉप आर्डर को बिखेरने का काम अक्षर पटेल ने किया. पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.
अक्षर ने सलामी बल्लेबाज़ जैसन होल्डर को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया. ब्रुक्स को अक्षर पटेल ने 13 रन पर जबकि थामस को भी उन्होंने ही 10 रन पर बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया. इसके साथ ही 5वें ओवर की अंतिम गेंद पर डेवोन थॉमस को बोल्ड किया.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
Deceptive Axar Patel. He takes 3 wickets in the power play. #axarpatel #WIvIND #Cricket #axarpic.twitter.com/q5FjB9e2x3
— Cricopia.com (@cric_opia) August 7, 2022
Axar Patel has been taking the opportunity with both hands in this tour, great backup to have for Jaddu.
— Rashi (@IamAditea) August 7, 2022
👀😎#INDvsWI #AxarPatel#CricketTwitter https://t.co/8cVYVUhnvx
— Akhilesh Shetti (@Akhil3017) August 7, 2022
Axar Patel ko bhej England needed today badly #AUSvIND #CWG2022
— Rishi Tulaskar (@itsjust_rishi) August 7, 2022
Axar patel on fire ✨✨ #INDvsWI #CricketTwitter
— Anvi Sharma (@anvi_writes) August 7, 2022
कुछ ऐसा रहा WI vs IND निर्णायक टी20 मैच का हाल
मैच में वेस्टइंडीज़ के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर विंडीज़ टीम को पहले गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा और हार्दिक पांड्या की तेज़ और संभली हुई पारियों की बदौलत 188 रन का बड़ा स्कोर बनाया.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम की टीम काफी बिखरी हुई नज़र आई. टीम के सलामी बल्लेबाज़ सस्ते में आउट गये. इसके बाद टीम के सिर्फ तीन खिलाडी ही दहाई के अंक तक पहुँच पायें. शिमरोन हेटमायर ने 35 गेंदों पर 56 रन की पारी खेल कर टीम को सँभालने की कोशिश की लेकिन नियमित अंतराल पर गिरते विकेट की वजह से अंत में वेस्टइंडीज़ की टीम 100 रन बनाकर आलआउट होकर 88 रन से मैच हार गयी.