DC

आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को शुरु होने से पहले ही झटके लगे। पहले टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर रूल्ड आउट हो गए, उसके बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके चलते वह अब तक टीम के साथ नहीं जुड़ सके हैं। मगर इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी शम्स मुलानी को स्क्वाड में शामिल किया है।

DC ने घोषित किया Axar Patel और अय्यर का रिप्लेसमेंट

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं। दूसरी ओर अक्षर पटेल की कोरोना रिपोर्ट अब तक नेगेटिव नहीं आई है, जिसके चलते स्क्वाड पर असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अब अय्यर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। साथ ही फ्रेंचाइजी ने अक्षर पटेल के पार्ट टाइम रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया है।

अय्यर की जगह कर्नाटक के अनिरुद्ध जोशी को स्क्वाड में शामिल किया है, तो वहीं मुंबई के स्टार ऑलराउंडर शम्स मुलानी को हर्षल पटेल की जगह शामिल किया है।

अक्षर पटेल हैं कोरोना संक्रमित

dc

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान श्रेयस अय्यर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंजरी हुई थी और वह इसके चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके अलावा टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को आईपीएल के शुरु होने से पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और अब तक वह टीम से अलग-थलग रह रहे हैं। अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर DC के स्क्वाड में मुलानी को विनियमन 6.1 (सी) के तहत शामिल किया गया है। जिसके मुताबिक,

“जब तक टीम के प्रमुख खिलाड़ी को बायो सिक्योर बबल में प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिलती तब तक फ्रेंचाइजी एक शॉर्ट टर्म रिप्लेसमेंट ले सकती हैं।”