Axar Patel Give Credit to Suryakumar yadav

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बीते गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर की अब तक की बेस्ट पारी खेल डाली। 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 57 के स्कोर पर 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया था। इसके बाद अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव के साथ पलटवार करना शुरू किया और जीत की धुंधली उम्मीदों को मजबूती देना शुरू किया। उनकी इस अविश्वसनीय पारी की तारीफ में कसीदे तो पढे ही जा रहे हैं वहीं अक्षर ने अपनी बल्लेबाजी का श्रेय सूर्यकुमार यादव को दिया है।

Axar Patel ने सूर्यकुमार यादव को दिया श्रेय

image

रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल (Axar Patel) गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए हैं। उन्हें टी20 विश्वकप में भी जगह दी गई थी, हालांकि वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लेकिन भारतीय सरजमीं पर आते ही उनका कद दोगुना हो जाता है।

इसका परिचय उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दिया, जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तो उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन की पारी खेल डाली। हालांकि उन्होंने अपनी इस पारी का श्रेय सूर्यकुमार यादव को दिया। अक्षर ने मुकाबले से कहा,

“मैंने सूर्या भाई से बात की थी, उन्होंने मुझे बस इतना ही कहा कि हम आक्रामकता दिखाएंगे और मुकाबले को अंत तक लेकर जाने की कोशिश करेंगे। हमें बस 1 या 2 ओवर बड़े चाहिए थे, ऐसा होने पर कुछ भी हो सकता था। इसके अलावा मैं ज्यादा कुछ सोचने नहीं रहा था। जब हसरंगा 14वां ओवर लेकर आया तो मैंने उस पर प्रहार करना शुरू कर दिया। बस फिर मैंने कुछ नहीं सोचा।”

यह भी पढ़ें – अर्शदीप की लगातार नो बॉल देख हार्दिक-द्रविड़ का शर्म से नीचा हुआ सिर, LIVE मैच मुंह छिपाते आए नजर, वायरल हुआ VIDEO

टीम इंडिया को 16 रन से मिली हार, सीरीज हुई बराबर

image

इसके साथ ही बात की जाए मुकाबले की तो भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। एक धाकड़ शुरुआत के चलते मेहमानों ने पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की और अंत में कप्तान दासुन शनाका(52) ने तूफ़ानी फिफ्टी जड़ते हुए स्कोर पर 206 तक ले गए। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 57 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव(51) और अक्षर पटेल(65) (Axar Patel) ने 40 गेंदों में 91 रन की साझेदारी कर उम्मीदों को जगाए रखा। हालांकि उनका यह प्रयास जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

5 replies on ““भाई ने मुझे बोला कि…”, अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव को दिया अपनी तूफ़ानी पारी का श्रेय, SKY से मिला था यह खास ‘गुरुमंत्र’”

Comments are closed.