VIDEO: "कौन सा टॉनिक लेकर आए थे", अक्षर पटेल ने आवेश खान की LIVE वीडियो में खींची टांग
Published - 08 Aug 2022, 08:48 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को वेस्टइंडीज बनाम भारत चौथे टी20 मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। इससे पहले हुए सभी मुकाबलों में आवेश खान ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया था। जिसके बाद अंदेशा लगाया जा रहा था कि अब उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा।
लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने आवेश पर भरोसा जताते हुए एक और मौका दिया। जिसे उन्होंने दोनों हाथों से कुबूल करते हुए मैच विनिंग प्रदर्शन कर डाला। मुकाबले के बाद आवेश खान (Avesh Khan) ने अक्षर पटेल से बातचीत में खुलासा किया कि ये उनके लिए करो या मरो वाला मैच था।
अक्षर पटेल ने आवेश खान से लिए मजे
आवेश खान (Avesh Khan) के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज कुछ खास नहीं गुजरी थी। पहले 3 मैचों में उन्होंने जमकर रन लुटाए और विकेट के खाते में भी कुछ खास इजाफा नहीं कर पाए। लेकिन फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में आवेश ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। मुकाबले के बाद आवेश से अक्षर पटेल ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि आखिर वो इस मैच में कौन सा टॉनिक लेकर आए थे। जिसपर आवेश ने जवाब देते हुए कहा,
"कोई टॉनिक नहीं लिया था। पता था कि दो मैचों में रन पड़ गए हैं तो ये मैच करो या मरो वाला था। मैंने सोचा मैदान पर जाता हूं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करता हूं। कोशिश थी कि मैच विनिंग परफॉर्मेंस दूं। इसके लिए मैंने कोचों से भी बात की थी। मैच से पहले मैंने अपने खास दोस्त से भी बात की थी।"
टीम इंडिया ने 4-1 से जीती WI vs IND टी20 सीरीज
अंत में वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) सीरीज की बात की जाए तो मेजबान टीम इंडिया ने अबतक 4-1 से जीत अपने नाम की है। चौथे टी20 में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम को 192 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए विंडीज टीम सिर्फ 132 रन पर सिमट गई और भारत ने 59 रनों से मैच जीत लिया। आवेश खान (Avesh Khan) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। इसके बाद आखिरी टी20 मैच में भी टीम इंडिया ने 88 रनों से मात देकर सीरीज अपने कब्जे में कर ली थी।
Tagged:
WI vs IND Latest News WI vs IND Latest WI vs IND WI vs IND T20 Series avesh khan team india axar patel bcci